Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Update: MRF के सिर पर नहीं रहा महंगे शेयर का ताज, अब ये है देश का सबसे महंगा स्टॉक

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 11:47 AM (IST)

    भारतीय शेयर बाजार में सबसे महंगे शेयर का खिताब टायर बनाने वाली कंपनी मद्रास रबर फैक्‍ट्री लिमिटेड (MRF Ltd) के पास था। अब कंपनी के सिर पर यह खिताब नहीं रहा। जी हां स्मॉलकैप कंपनी के शेयर का भाव एमआरएफ के शेयर से दोगुना है। अब भारतीय शेयर बाजार का सबसे महंगा शेयर Elcid Investment Ltd. बन गया है। पढ़ें पूरी खबर..

    Hero Image
    सबसे महंगा है Elcid Investment Ltd. का शेयर

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में निवेशक अक्सर ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर के साथ ही महंगे शेयर की तलाश करते हैं। वह कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के साथ यह भी देखते हैं कि इस शेयर ने कितना रिटर्न दिया। अभी तक भारतीय शेयर बाजार में सबसे महंगा शेयर टायर बनान वाली कंपनी मद्रास रबर फैक्‍ट्री लिमिटेड (MRF Ltd) का था। लेकिन, अब एमआरएफ का शेयर सबसे महंगा शेयर नहीं है, बल्कि महंगे शेय का खिताब दूसरी कंपनी ने ले लिया है। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि देश का सबसे महंगा स्टॉक का खिताब किसके पास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-सा है सबसे महंगा शेयर

    एमआरएफ के शेयर की कीमत करीब 1.2 लाख रुपये है, जबकि एक स्मॉलकैप कंपनी के शेयर की कीमत इससे दोगुनी हो गई है। इस शेयर की सबसे हैरान करने वाली बात यह कि इस साल जून में इस स्टॉक की कीमत 3.21 रुपये प्रति शेयर था।

    यह शेयर एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Elcid Investment Ltd Share) का है। इस शेयर की कीमत आज 2,36,250 रुपये प्रति शेयर है। शेयर में तेजी के बाद करीब 4,800 करोड़ रुपये हो गया।

    BSE ने जारी किया सर्कुलर

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 21 अक्टूबर 2024 को सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार एक विशेष कॉल के ऑक्शन सिस्टम के माध्यम से कई शेयरों की लिस्टिंग होगी। 29 अक्टूबर 2024 को स्पेशल प्रोविजन के बाद स शेयरों का प्रभावी दरों पर निपटान किया गया। इन चुनिंदा शेयरों की लिस्टिंग में एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स भी था। एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के साथ नलवा संस इंवेस्‍टमेंट, टीवीएस होल्डिंग्‍स, कल्‍याणी इन्‍वेस्‍टमेंट कंपनी, LIC इन्‍वेस्‍टमेंट, महाराष्‍ट्र स्‍कूटर्स, GFL, हरियाण कैपफिन और पिलानी इन्‍वेस्‍टमेंट एंड इंडस्‍ट्रीज कॉरपोरेशन के शेयर की भी लिस्टिंग हुई थी।

    यह भी पढ़ें: Diwali 2024: Financial Crisis से बचने के लिए आज ही इन आदतों को बोलें Good Bye, फिर दिखने लगेगा कमाल

    क्यों महंगा है ये शेयर

    एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के पास 2,00,000 शेयर है। इस कंपनी के पास एशियन पेंट्स लिमिटेड की 2.95 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पिछले सत्र में एशियन पेंट्स लिमिटेड के शेयर की कीमत करीब 8,500 करोड़ रुपये थी। यही एक मुख्य कारण है कि एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स की कीमत इतनी ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें: Diwali Gift: सरकार दे रही है दीवाली पर फ्री सिलेंडर का गिफ्ट, जानिए आवेदन से लेकर सबकुछ

    प्रमोटर्स ने पेश किया डीलिस्टिंग का प्रस्‍ताव

    एल्सिड इन्‍वेस्‍टमेंट के प्रमोटर्स ने शेयर की डीलिस्टिंग का प्रस्ताव पेश किया है। सार्वजनिक शेयरहोल्‍डर्स से बहुमत न मिलने के कारण यह प्रस्ताव खारिज हो गया। प्रमोटर्स मांग कर रहे हैं कि 1,61,023 रुपये प्रति शेयर के बेस प्राइस इसकी डीलिस्टिंग की जाए।