Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deposit Interest Certificate कैसे करें डाउनलोड, क्या है तरीका, जानिए

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sun, 27 Jun 2021 08:26 AM (IST)

    SBI ने अपने ग्राहकों को बताया है कि फॉर्म 16ए एसबीआई की सभी शाखाओं में उपलब्ध है। साथ ही बैंक ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि उसने ग्राहकों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए) मेल कर दिया है।

    Hero Image
    एसबीआई शाखा में जाकर ब्याज प्रमाणपत्र ले सकते हैं

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Interest Certificate ब्याज प्रमाणपत्र आपको इस बारे में अपडेट करता है कि आपने एक वित्तीय वर्ष के दौरान अपने बचत खातों और बैंक में Fixed Deposits पर कितना ब्याज दिया है। एसबीआई ग्राहक के तौर पर आप नेट बैंकिंग से या अपनी निकटतम एसबीआई शाखा में जाकर ब्याज प्रमाणपत्र ले सकते हैं। SBI ने अपने ग्राहकों को बताया है कि फॉर्म 16ए एसबीआई की सभी शाखाओं में उपलब्ध है। साथ ही बैंक ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि उसने ग्राहकों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए) मेल कर दिया है। अगर बैंक के ग्राहक हैं तो ब्याज प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। हम इस खबर में आपको इसके तरीके बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें डाउनलोड जानिए

    onlinesbi.com पर जाएं और अपने खाते में लॉगिन करें।

    अब 'ई-सर्विसेज' सेक्शन में जाएं और 'माई सर्टिफिकेट्स' पर क्लिक करें।

    अब 'जमा खाते पर ब्याज प्रमाणपत्र' का चयन करें

    अब आप एक विशेष वित्तीय वर्ष के दौरान अपनी बचत और Fixed Deposits बैंक खातों में भुगतान किए गए ब्याज को देख पाएंगे।

    प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए अपनी स्क्रीन के नीचे 'पीडीएफ में देखें/डाउनलोड करें' विकल्प पर क्लिक करें।

    SBI ग्राहक फॉर्म 16A कैसे डाउनलोड करें, जानिए

    फॉर्म 16A, जिसे टीडीएस सर्टिफिकेट के रूप में भी जाना जाता है, तब जारी किया जाता है जब टीडीएस वेतन के अलावा अन्य आय पर काटा जाता है। SBI सहित बैंकों के मामले में फॉर्म 16A में FD पर ब्याज आय पर TDS का जिक्र है।

    1) onlinesbi.com पर जाएं, अब अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें।

    2) 'Fixed Deposit' टैब के अंतर्गत 'टीडीएस पूछताछ' पर क्लिक करें। विकल्पों के साथ एक नया वेबपेज दिखाई देगा

    (a) टीडीएस वित्तीय वर्ष

    (b) एनआरओ टीडीएस पूछताछ और

    (c) डाउनलोड

    4) टीडीएस वित्तीय वर्ष विकल्प के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान Fixed Deposit मैच्योर होने पर या तो 'लाइव खाते' या 'बंद खाता' चुनें।

    5) एक बार सेलेक्ट करने के बाद आपकी वेब स्क्रीन आपको Fixed Deposits का डिटेल दिखाएगी। वित्तीय वर्ष 2019-20 का चयन करें। अब, 'सबमिट' पर क्लिक करें।

    6) एक बार सबमिट करने के बाद, टीडीएस पूछताछ के लिए आपका रिक्वेस्ट रेफरेंस नंबर के साथ सामने आएगा।.

    7) आप 'डाउनलोड' टैब में टीडीएस डिटेल डाउनलोड कर सकते हैं। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, इस पेज पर केवल आपके fixed deposit खाते दिखाई देंगे। आप पिछले और मौजूदा वित्तीय वर्षों के लिए टीडीएस प्रमाणपत्र ले सकते हैं।