Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंडा मोटर्स ने 2.2 लाख कारें वापस मंगाईं

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Sat, 19 Sep 2015 10:24 AM (IST)

    होंडा कार्स इंडिया ने एयरबैग में खामी के चलते देश भर से 2.24 लाख कारें वापस मंगाई हैं।

    नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने एयरबैग में खामी के चलते देश भर से 2.24 लाख कारें वापस मंगाई हैं। कार कंपनी इन गड़बड़ी वाले बैग को बदलेगी। जिन कारों को रिकॉल किया गया है, उनमें- सीआर-वी, सिविक, सिटी और जैज मॉडल शामिल हैं। यह वापसी होंडा के ग्लोबल रिकॉल कैंपेन का हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा रिकॉल से होंडा सिटी सबसे ज्यादा प्रभावित है। कंपनी ने वर्ष 2007 से 2012 के बीच बनाई गईं 1.40 लाख कारें वापस मंगवाई हैं। इसी तरह साल 2003-2012 के बीच तैयार 54,200 सिविक कारें भी रिकॉल की गई हैं। यह होंडा की किसी कार मॉडल के रिकॉल के लिए सबसे लंबा समय है।

    मुफ्त में बदले जाएंगे एयरबैग

    होंडा के डीलर खराब एयरबैग को बिना कोई पैसा लिए बदलेंगे। इन्हें बदलने की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी। कंपनी सीधे कार मालिकों से संपर्क करके उन्हें रिकॉल की सूचना देगी।

    वेबसाइट से मिलेगी जानकारी

    आपकी कार रिकॉल स्कीम के तहत आती है या नहीं, इसकी जानकारी ग्राहक होंडा कार्स की वेबसाइट पर ले सकेंगे। इसके लिए ग्राहक को 17 अंकों का अल्फान्यूमेरिक व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (वीआइएन) कंपनी वेबसाइट पर बनी माइक्रोसाइट पर डालना होगा।

    रिकॉल एक नजर में

    मॉडल निर्माण वर्ष कारों की संख्या
    सिटी 2007-2012 1,40,508
    सिविक 2003-2012 54,290
    जैज 2009-2011 15,707
    सीआर-वी 2004-2011 13,073

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner