Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Special Trains: रेलवे का यात्रियों को होली गिफ्ट, 540 स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 01:56 PM (IST)

    Holi IRCTC Special Train List 2024 रंगो का त्योहार होली (Holi 2024) बस आ गया है। इस बार होली 25 मार्च 2024 (सोमवार) को है। ऐसे में इस लॉन्ग वीकेंड पर कई लोग घर जाने के लिए ट्रेन में कंफर्म टिकट देख रहे हैं। लोगों को कंफर्म टिकट मिले और उनका रेल सफर आनंददायक हो इसके लिए भारतीय रेलवे 540 होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) चलेंगी।

    Hero Image
    भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा

    आईएएनएस, नई दिल्ली। Holi Festival Trains: होली (Holi 2024) का त्योहार आ गया है। होली सेलिब्रेट करने के लिए कई लोग अपने घर जाने की तैयारी में लग गए हैं। कई लोग होली पर ट्रेन में कंफर्म टिकट सर्च कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने भी यात्रियों को होली का तोहफा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने यात्रियों के लिए होली के लिए ट्रेन के सफर को आनंददायक बनाने के लिए 540 स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) चलाने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद यात्री कंफर्म टिकट के साथ ट्रेन का सफर कर पाएंगे।

    रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रेलवे मौजूदा होली त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए 540 स्पेशल ट्रेन चलेगी।

    भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन को देश भर के प्रमुख स्थलों (जैसे- दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी,कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर, दुर्ग-पटना, बरौनी-सूरत, आदि) रेलवे रूट को जोड़ने की योजना बना रही है।

    होली के लिए ये है भारतीय रेलवे की तैयारी

    • रेलवे मंत्रालय द्वारा आधिकारिक बयान के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस फेस्टिव सीजन के लिए 219 अधिक रेलवे सर्विस जोड़ी गई हैं।
    • इसके अलावा अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए भी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
    • यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया जाएगा। वहीं सुचारू रूप से ट्रेन चले इसके लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
    • ट्रेन सर्विस में कोई भी परेशानी ना आए इसके लिए विभिन्न अनुभागों में कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि प्लेटफॉर्म नंबरों के साथ ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की लगातार और समय पर घोषणा के लिए भी उपाय किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- NPS Account को एक्टिव रखने के लिए बचे हैं केवल कुछ दिन, जल्‍द निपटा लें ये काम