हिताची सॉल्यूशंस भारत में करेगी परिचालन का विस्तार
सॉफ्टवेयर सोल्यूशन की ग्लोबल डिमांड में तेजी को देखते हुए हिताची ने भारत में अपने परिचालन विस्तार का फैसला किया है। कंपनी अपने ग्लोबल नेटवर्क के सपोर्ट सिस्टम के लिए भारत को केंद्रीय बिंदु के तौर पर देखती है। हिताची सॉल्यूशंस अमेरिका लिमिटेड के अध्यक्ष एवं वैश्विक मुख्य कार्यकारी माइक
सिंगापुर। सॉफ्टवेयर सोल्यूशन की ग्लोबल डिमांड में तेजी को देखते हुए हिताची ने भारत में अपने परिचालन विस्तार का फैसला किया है। कंपनी अपने ग्लोबल नेटवर्क के सपोर्ट सिस्टम के लिए भारत को केंद्रीय बिंदु के तौर पर देखती है। हिताची सॉल्यूशंस अमेरिका लिमिटेड के अध्यक्ष एवं वैश्विक मुख्य कार्यकारी माइक गिलिस ने कहा 'हम अपने ग्लोबल नेटवर्क के सपोर्ट सिस्टम में भारत को केंद्रीय बिंदु के तौर पर देखते हैं।'
कंपनी के भारतीय कारोबार के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक अनंत सुब्रमणियन ने कहा कि सॉफ्टवेयर सोल्यूशन की ग्लोबल डिमांड को देखते हुए हिताची सॉल्यूशंस इंडिया अपने दो केंद्रों, चेन्नई और हैदराबाद की क्षमता अगले 24 महीने में दोगुनी से अधिक कर रही है। चेन्नई केंद्र के विस्तार कार्यक्रम का उद्घाटन 21 मई को किया जाएगा और हैदराबाद में जुलाई से एक और केंद्र जोड़ा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।