Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड बांट रही कंपनी, कमाई करने के लिए रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदना होगा शेयर

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 01:51 PM (IST)

    लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) ने अपने निवेशकों को 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी की ओर से डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी जारी कर दी गई है। आइए जानते हैं कि इसकी रिकॉर्ड डेट कब है।

    Hero Image
    लड़ाकू विमान बनाने वाली सरकारी कंपनी बांटेगी 300% का भारी भरकम डिविडेंड

    नई दिल्ली। सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने वित्त वर्ष 25 के लिए प्रति इक्विटी शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है। 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर कंपनी 300% का डिविडेंड दे रही है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी सामने आ गई है। अब इस पर आखिरी मुहर एनुअल जनरल मीटिंग में लगेगी। मंजूरी मिलने पर, AGM की तारीख से 30 दिनों के भीतर डिविडेंड की राशि सीधे शेयरधारकों के खाते में भेज दी जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HAL के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

    HAL ने एक फाइलिंग में कहा, "अंतिम डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि गुरुवार, 21 अगस्त 2025 तय की गई है, जो AGM  के दौरान शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।" बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लागत लेखा परीक्षक के रूप में मेसर्स मूर्ति एंड कंपनी एलएलपी, लागत और प्रबंधन लेखाकार की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है।

    यह भी पढ़ें- Warren Buffett ने दान में दे दिए 51 हजार करोड़ रुपये, देखते रह गए बड़े-बड़े खरबपति; जानें किसे मिला यह पैसा

    इससे पहले फरवरी में कंपनी ने 25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था। अब यह वित्त वर्ष 2025 का दूसरा डिविडेंड होगा। वित्त वर्ष 24 में, HAL ने ₹13 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

    मुनाफे में आई थी कम

    लड़ाकू विमान वाली इस सरकारी कंपनी में भारत सरकार की 71.64% हिस्सेदारी है। इस डिविडेंड से भारत सरकार को 718.6 करोड़ रुपये का डिविडेंड प्राप्त होगा। लड़ाकू जेट निर्माता HAL का पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा घटकर 3,977 करोड़ रुपये रह गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 4,309 करोड़ रुपये था।

    विश्लेषकों ने कहा था कि तेजस एमके 1ए हल्के लड़ाकू विमान की आपूर्ति में देरी के कारण HAL के रेवेन्यू में फिर गिरावट आ सकती है। हालांकि पूरी तिमाही के दौरान रक्षा क्षेत्र में ऑर्डर गतिविधि स्थिर रही।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: खत्म होगा पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार! इनके खाते में आएंगे 2-2 हजार

    पिछले सप्ताह कंपनी ने इसरो के छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV) के निर्माण और डिजाइन के लिए टॉप बिडर के रूप में सामने आई। वह उपग्रह प्रक्षेपण यान की पूरी तकनीक ट्रांसफर प्राप्त करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

    शुक्रवार को NSE पर HAL के शेयर 1.61% की बढ़त के साथ ₹4,894.7 पर बंद हुए। यह शेयर पिछले हफ्ते 1.51% और जून की शुरुआत से 1.53% की गिरावट के साथ सुर्खियों में रहा है। इस साल अब तक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर 17.37 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं।