Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत से 110 साल पहले UK गया ये परिवार बना सबसे अमीर, यहां पढ़ें फैमिली से जुड़ी हर डिटेल

    Updated: Mon, 19 May 2025 12:55 PM (IST)

    हिंदुजा परिवार ने लगातार चौथी बार संडे टाइम्स रिच लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। 110 साल पुरानी यह कंपनी एक मल्टीनेशनल समूह है जिसका कारोबार 38 देशों में फैला है। ये एक इंडियन बेस कंपनी है और आज यूके जैसी विकसित देश में अमीर कंपनियों की लिस्ट में शामिल हैं। चलिए इस कंपनी का अब तक का सफर जानते हैं।

    Hero Image
    चौथी बार संडे टाइम्स रिच लिस्ट में हिंदुजा परिवार का बना दबदबा, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर जोर

    नई दिल्ली। हिंदुजा परिवार ने चौथी बार भी Sunday Times Rich List में अपना दबदबा बनाया है इस परिवार ने 110 साल पहले Multinational Conglomerate कंपनी की शुरुआत की थी। जिसका अर्थ हुआ कि ये कंपनी अलग-अलग सेक्टर में व्यापार करती है। वहींं, इसका कारोबार कई देशों तक फैला हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunday Times Rich List हर साल यूके (United Kingdom) में रहने वाले अमीर व्यक्तियों और फैमिली की रिच लिस्ट जारी करती है। साल 2025 के लिए भी इस लिस्ट में 350 एंट्री की गई है। इनमें अमीर फैमली और बिजनेसमैन शामिल हुए हैं।

    हिंदुजा के अलावा इस लिस्ट में डेविड और सिमोन रूबेन और परिवार भी शामिल रहे। डेविड का नेटवर्थ €26.873 और सिमोन का नेटवर्थ €25.725 रहा है। इसके अलावा €25.725 नेटवर्थ वाली सर लियोनार्ड ब्ला-वैटनिक भी इस लिस्ट में शामिल रही।

    क्या काम करता है हिंदुजा ग्रुप?

    हिंदुजा ग्रुप का कारोबार आज 38 देशों में फैला हुआ है। ये कंपनी Multinational Conglomerate है। Conglomerate का अर्थ हुआ कि इसका आज अलग-अलग सेक्टर में कारोबार है। इन सेक्टर्स में बैंकिंग, टेक्नोलॉजी, फाइनेशियल सर्विस, मीडिया, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, रासायनिक, रियल स्टेट, हेल्थकेयर और ट्रेडिंग शामिल हैं। 110 सालों में हिंदुजा परिवार का नेट वर्थ €35.3 बिलियन का रहा। इस हिंदुजा समूह को गोपीचंद हिंदुजा द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जो कंपनी के चेयरमैन भी है।

    इस सेक्टर में दे रही है ध्यान

    पिछले एक साल में हिंदुजा समूह भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। कंपनी जानती है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में भी कंपनी ज्यादातर वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में ध्यान दे रही है।

    यह भी पढ़ें:-पैन कार्ड बनाने वाली कंपनी प्रोटीन के शेयर में लगा 20% का लोअर सर्किट, जानिए वजह और निवेश सलाह