Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Protean eGov के शेयर में क्यों लगा 20% का लोअर सर्किट? जानिए शेयर को लेकर एक्सपर्ट सलाह

    Updated: Mon, 19 May 2025 12:41 PM (IST)

    देश में पैन कार्ड का प्रबंधन करने वाली कंपनी Protean eGov Technologies Limited के शेयर सोमवार को बाजार खुलते ही 20% गिर गए। वजह ये कि कंपनी पैन 2.0 परियोजना की दौड़ से बाहर हो गई है। पैन सेवाओं से कंपनी का 50% राजस्व आता है। इक्विरस ने निवेशकों को शेयर बेचने की सलाह दी है और टार्गेट प्राइस घटाकर 900 रुपये कर दिया है।

    Hero Image
    पैन 2.0 से बाहर होने पर Protean eGov के शेयर में भारी गिरावट, निवेशकों को बेचने की सलाह

    मुंबई। Protean eGov Technologies Limited के शेयर में सोमवार को बाजार खुलते ही 20% का लोअर सर्किट लग गया। यह कंपनी देश में पैन कार्ड का प्रबंधन करती है। आइए जानते हैं, प्रोटीन के शेयरों में इतनी तेज गिरावट क्यों आई और आगे निवेशकों को इसमें क्या करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Protean eGov के शेयर बीते शुक्रवार को एनएसई पर 1428.90 रुपए पर बंद हुए थे। सोमवार को इसके शेयर गिरकर 1,165 रुपए पर खुले। इसने चंद समय के लिए 1192 रुपए का उच्च स्तर बनाया और फिर यह 20% गिर कर 1143.20 रुपए पर आ गया। यहां इसमें लोअर सर्किट लग गया और शेयर में कारोबार रुक गया।

    Protean eGov के शेयर में क्यों आई गिरावट?

    प्रोटीन ई-गवर्नेंस ने खुलासा किया है कि यह अब भारत सरकार की पैन 2.0 परियोजना के लिए दावेदारी से बाहर हो गई है। इसे रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल यानी आरएफपी के दौड़ से ही बाहर कर दिया गया है। कंपनी के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि उसका लगभग 50% राजस्व पैन सेवाओं से आता है।

    बता दें, केंद्र सरकार ने सरकार ने 1440 करोड़ रुपये के बजट के साथ पैन 2.0 के तहत पैन/टैन सेवाओं में सुधार की योजना बनाई है। Protean eGov Technologies Limited ने पहले दावा किया था कि वह भी इस टेंडर की दौड़ में है। हालांकि, प्रोटीन अब पूरी तरह से दौड़ से बाहर हो गया है।

    इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म इक्विरस के मुताबिक, इस फैसले का कंपनी के वित्त वर्ष 2025-26 पर कम प्रभाव हो सकता है, लेकिन अगले 2-3 वर्षों में इस राजस्व में 75-100% की गिरावट की उम्मीद है।

    Protean eGov के शेयरों में क्या करें निवेशक?

    इक्विरस ने निवेशकों को Protean के शेयर बेचने की सलाह दी है। इक्विरस ने प्रोटीन के शेयर का टार्गेट प्राइस 1730 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दिया है।

    डिस्क्लेमर: यह समाचार सिर्फ सूचना के लिए है और किसी भी प्रकार से वित्तीय सलाह नहीं है। शेयर खरीदने ये पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।