Business News Today May 11 Highlights : शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
यह Jagran.com का व्यापार से जुड़ा लाइव ब्लॉग है। यहां आपको व्यापार क्षेत्र से जुड़े तमाम अपडेट मिलेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि आपको सबसे पहले जानकारी दी जाए। इसीलिए, हमारे साथ जुड़े रहें और हमेशा खबरों से अपडेट रहें।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष के बाद खाद्य तेलों के आयात के लिए भारत नए बाजारों की तलाश पर विचार कर रहा है। वहीं, शेयर बाजार की बात करें तो इसमें अस्थिरता देखी जा रही है। इसी बीच, लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery का IPO भी आज से बोली लगाने के लिए खुल रहा है। ऐसे में व्यापार क्षेत्र की हर लेटेस्ट जानकारी (Business News Today May 11) आपको यहां मिलेगी। यह Jagran.com का व्यापार से जुड़ा लाइव ब्लॉग है। यहां आपको व्यापार क्षेत्र से जुड़े तमाम अपडेट मिलेंगे।
निकासी पर लगेगा PAN
किसी वित्तीय वर्ष में बैंक खातों से 20 लाख रुपये या उससे अधिक जमा करने या निकालने वाले को लेनदेन के समय अपना PAN देना होगा।
2023 में कैसी रहेगी भारत की विकास दर, जानिए क्या है मार्गन स्टेनली का कहना
दुनिया की प्रतिष्ठित ब्रोकरेज फर्म मार्गन स्टेनली भारत के विकास दर के अनुमान को घटा दिया है। तेल की ऊंची कीमतों और वैश्विक वृद्धि के मंद पड़ने के चलते ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2023 के लिए विकास दर के अनुमान को 7.9 प्रतिशत से घटाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया है। जबकि वित्त वर्ष 2024 के लिए विकास दर के अनुमान को सात प्रतिशत से घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है।
सभी कारोबारों को डाटा टेक और एआई को अपनाना ही होगा : एन चंद्रशेखरन
टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को कहा कि सभी कारोबारों को डाटा टेक और एआई को अपनाना ही होगा क्योंकि कोई भी इस ट्रेंड से खुद से बच नहीं सकता।
शेयर बाजार
सेंसेक्स (54,088.39 अंक)
गिरावट- 276.46 अंक या 0.51%
निफ्टी (16,167.10 अंक)
गिरावट- 72.95 अंक या 0.45%
Digital Banking Tips: जरा सी गलती से बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, SBI ने बचाव के लिए दिए 5 टिप्स
Jagran Trending: क्या है क्रिप्टोकरेंसी और अपने देश में इसके कारोबार से जुड़े नियम
पूरी खबर जानने के लिए नीचे क्लिक करें
एस-प्रेसो और अल्टो के बेस मॉडल बंद
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने सबसे सस्ती कार मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और अल्टो के बेस मॉडल को बंद कर दिया है।
शेयर बाजार
सेंसेक्स (53,606.28 अंक)
गिरावट- 758.57 अंक या 1.40%
निफ्टी (16,020.15 अंक)
गिरावट- 219.90 अंक या 1.35%
World’s smallest car: गिनीज बुक में कैसे शामिल हो गई ये छोटी कार? जानें क्या है ऐसा खास
म्युचुअल फंडों में निवेश के लिए रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न देखना है महत्वपूर्ण
स्कोडा स्लाविया और होंडा सिटी को टक्कर देगी हुंडई की Verna Facelift
TATA Nexon EV Max भारत में लॉन्च
लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार टाटा नेक्सन मैक्स इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत 17.74 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) है।
शेयर बाजार
सेंसेक्स (53,960.26 अंक)
गिरावट- 404.59 अंक या 0.74%
निफ्टी (16,123.90 अंक)
गिरावट- 116.15 अंक या 0.72%
खनन कंपनी खरीदने के लिए तैयार है टेस्ला, एलन मस्क ने दी जानकारी
टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने मंगलवार को कहा कि टेस्ला, एक खनन कंपनी खरीदने के लिए तैयार है। अगर टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) धातुओं की अपनी आपूर्ति का उत्पादन खुद करती है तो इससे दुनिया भर में स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तेजी आएगी।
Trains Cancelled Today: Indian Railways ने आज कैंसिल कीं 150 से ऊपर ट्रेनें
सेंसेक्स
सेंसेक्स में BHARTIARTL (724.40, +0.67 %), POWERGRID (245.45, +0.64 %), KOTAKBANK (1807.20, +0.60 %), ICICIBANK (715.45, +0.59 %) और M&M (892.15, +0.53 %) हरे रंग में सबसे ऊपर हैं।
शेयर बाजार
सेंसेक्स (54,183.54 अंक)
गिरावट- 181.31 अंक या 0.33%
निफ्टी (16,219.55 अंक)
गिरावट- 20.50 अंक या 0.13%
क्रिप्टो एसेट्स का बाजार मूल्य घटा
डेटा साइट CoinMarketCap के अनुसार, क्रिप्टो एसेट्स के बाजार मूल्य में पिछले महीने लगभग 800 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। मंगलवार को यह 1.4 ट्रिलियन डॉलर के निचले स्तर पर आ गया। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि आसान मौद्रिक नीति खत्म होने पर जोखिम वाली संपत्ति में निवेश करने का रुझान कम हुआ है।
अपने यूजर्स के लिए कमाई का मौका लाया फेसबुक
फेसबुक अपने यूजर्स को कमाई का मौका दे रहा है। उसने चैलेंजेस प्रोग्राम शुरू किया है। इसकी मदद से फेसबुक रील्स क्रिएटर्स हर महीने लगभग 3.6 लाख रुपये( 4,000 डॉलर ) कमा सकते हैं। इसके लिए उन्हें चैलेंजेस का हिस्सा बनना पड़ेगा।
खुलने वाला है शेयर बाजार
प्री-ओपन में सेंसेक्स 461.46 अंक की बढ़त के साथ दिख रहा है। अब से थोड़ी ही देर में शेयर बाजार खुलने वाला है।