Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World’s smallest car: गिनीज बुक में कैसे शामिल हो गई ये छोटी कार? जानें क्या है ऐसा खास

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Thu, 12 May 2022 08:11 AM (IST)

    smallest car in the world Peel P50 को दुनिया की सबसे छोटी कार के रूप में जाना जाता है। यह 134 सेंटीमीटर की लंबाई के साथ Guinness Book of Records में अपना नाम दुनिया की सबसे छोटी कार के रूप में दर्ज कर चुकी है।

    Hero Image
    यह है दुनिया की सबसे छोटी कार Peel P50, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है नाम

     नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। World’s smallest car बेशक आपने कई तरह की कारें देखी होंगी, लेकिन यह कार अपने आप में अनोखी है, क्योंकि यह दुनिया की सबसे छोटी कार है। हम बात कर रहे हैं Peel P50 (पील पी50) के बारे में, जो महज 134 सेंटीमीटर की है। इसे पील नाम की कंपनी ने बनाया है और  इसके मालिक एलेक्स ऑर्चिन है। तो चलिए अपने आप में अनोखी इसस कार के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइज

    साइज की बात करें तो पील P50 केवल 134 सेमी लंबी, 98 सेमी चौड़ी और सिर्फ 100 सेमी ऊंची है। इसके आलवा, इसका वजन भी महज 59 किलोग्राम है। अपने इस छोटे साइज की वजह से ही 2010 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of Records) में इसका नाम दुनिया की सबसे छोटी कार के रूप में दर्ज किया गया।

    छोटे साइज के साथ मिलती है दमदार माइलेज

    पील पी50 अपने साइज में भले ही छोटी है, लेकिन यह दमदार माइलेजदेने में सक्षम है। पील पी50 में 49cc का सिंगल-चेंबर, 2-स्ट्रोक बाइक इंजन है, जो 4.2bhp की पावर और 5Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। इसके अलावा, यह कार एक 3-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है, 61 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है, जो कि औसतन 38 मील प्रति घंटे के बराबर है।

    कार की पूरी बॉडी मोनोकोक फाइबर ग्लास से बनी है, जिसमें सस्पेंसन दो पैडल एक कंट्रोलिंग व्हील, एक शिफ्टर, और एक स्पीडोमीटर फीचर्स को शामिल किया गया हैं। इस वजह से बहुत हल्की भी है।

    अपडेट के साथ मौजूद है नया मॉडल

    इस कार को पहली बार 1962 और 1965 के बीच बनाया गया था। बाद में इसका उत्पादन 2010 में फिर से शुरू किया गया था। नया पी50 लंदन में बनाया गया है और मॉडल को कुछ नया स्वरूप मिला है। वर्तमान में नई पी50 की कीमत 84 लाख रुपये से भी ज्यादा है। इसके आलवा एक इलेक्ट्रिक वर्जन E50 को भी पेश किया गया है।