Move to Jagran APP

HDFC Life के एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस में 100% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी

एक्साइड लाइफ एचडीएफसी लाइफ की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में काम करेगी। समझौते के अनुसार 726 करोड़ रुपये का नकद भुगतान किया गया था और 87022222 इक्विटी शेयर 685 रुपये प्रति शेयर के इशू प्राइस पर एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एक्साइड इंडस्ट्रीज) को आवंटित किए गए थे।

By NiteshEdited By: Published: Mon, 03 Jan 2022 12:41 PM (IST)Updated: Mon, 03 Jan 2022 12:41 PM (IST)
HDFC Life के एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस में 100% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी
HDFC Life concludes acquisition of Exide Life Insurance Company merger expected soon

नई दिल्ली, आइएएनएस। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एचडीएफसी लाइफ) ने शनिवार को सभी प्रासंगिक नियामक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एक्साइड लाइफ) के अधिग्रहण को पूरा करने की घोषणा की। शनिवार से प्रभावी एक्साइड लाइफ एचडीएफसी लाइफ की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में काम करेगी। समझौते के अनुसार, 726 करोड़ रुपये का नकद भुगतान किया गया था और 8,70,22,222 इक्विटी शेयर 685 रुपये प्रति शेयर के इशू प्राइस पर एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एक्साइड इंडस्ट्रीज) को आवंटित किए गए थे।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

एक्साइड इंडस्ट्रीज की अब एचडीएफसी लाइफ में 4.1 फीसद हिस्सेदारी है। एक्साइड लाइफ के एचडीएफसी लाइफ में विलय की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी। एक्साइड लाइफ का एजेंसी आधारित डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल, दक्षिण भारत में मजबूत उपस्थिति और टियर 2 और टियर 3 स्थानों में अनुभव एचडीएफसी लाइफ के पूरक हैं और इसके बाजार का विस्तार करने और इसके मालिकाना वितरण को मजबूत करने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक

एचडीएफसी लाइफ की एमडी और सीईओ, विभा पडलकर ने कहा, हम एक्साइड लाइफ परिवार का अपने साथ स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। एचडीएफसी लाइफ जीवन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और जीवन बीमा अंतर को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें: इन बैंकों के ग्राहक बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानिए कैसे

उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि भारत में जीवन बीमा बाजार बहुआयामी है, जहां एक समाधान सभी के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता है। विभिन्न वितरण चैनल और विविध उत्पाद मिश्रण विविध भारतीय भूगोल में विभिन्न ग्राहक समूहों को पूरा करने में मदद करते हैं, और यह अधिग्रहण एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अधिक लोगों को वित्तीय सुरक्षा के दायरे में लाना हमारी रणनीति है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.