Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC Bank ने लॉकडाउन के दौरान जोड़े 2.5 लाख नए ग्राहक, सीमित केवाईसी के साथ खोले इंस्टेंट सेविंग अकाउंट

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jun 2020 07:37 AM (IST)

    HDFC Bank द्वारा शुरुआती चरण के लॉकडाउन के दौरान एक अप्रैल को इंस्टेंट अकाउंट ऐप Instant Account App लॉन्च किया गया था।

    HDFC Bank ने लॉकडाउन के दौरान जोड़े 2.5 लाख नए ग्राहक, सीमित केवाईसी के साथ खोले इंस्टेंट सेविंग अकाउंट

    नई दिल्ली, पीटीआइ। देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जहां एक तरफ औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां बुरी तरह बाधित हुई और अधिकतर सेक्टर्स में उत्पादकता में कमी दर्ज की गई, वहीं देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने पिछले 40 दिनों में ढाई लाख नए ग्राहक जोड़ लिये हैं। बैंक ने तत्काल बचत खाता खोलने में सहायक एक ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से इतनी बड़ी संख्या में नए ग्राहकों को जोड़ा है। सूत्रों के अनुसार बैंक ने इस सुविधा में केवाईसी प्रावधानों को भी सीमित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: जेम्स सिटी जयपुर में ज्वैलरी की चमक फीकी, छह हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान

    सूत्रों के अनुसार, ग्राहकों को इस सुविधा में इंस्टेंट सेविंग अकाउंट खोलने के बाद पूरी जानकारी अपडेट करने के लिए एक साल का समय दिया गया है। बैंक द्वारा शुरुआती चरण के लॉकडाउन के दौरान एक अप्रैल को इंस्टेंट अकाउंट ऐप 'Instant Account App' लॉन्च किया गया था। लॉकडाउन के दौरान बैंकों को आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखा गया था। बैंको द्वारा इस दौरान घटे हुए स्टाफ के साथ कम कार्यकारी घंटों के लिए अपनी ब्रांचेज खोली गई, लेकिन बैंक शाखाओं में ग्राहकों का आना घट गया था।

    ऐसे समय में एचडीएफसी बैंक द्वारा बचत खाते खोलने के लिए शुरू की गई ऑनलाइन सुविधा काफी सफल साबित हुई। सुत्रों ने बताया कि सभी 2.5 लाख अकाउंट नए ग्राहकों द्वारा खोले गए हैं। तत्काल अकाउंट खोलने की इस सुविधा में न्यूनतम मासिक राशि का प्रावधान है। इन नए बैंक खातों के लिए एचडीएफसी बैंक ने महानगरों में मासिक न्यूनतम राशि की सीमा 10,000 रुपये, कस्बों में 5,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 2,500 रुपये रखी है। साथ ही इन खातों के लिए अधिकतम जमा राशि की सीमा एक लाख रुपये रखी गई है।

    यह भी पढ़ें:  यहां अब भी मिल सकता है बैंक FD से ज्‍यादा ब्‍याज, थोड़ा रिस्‍क उठाकर पा सकते हैं अधिक रिटर्न

    सूत्रों के अनुसार, अधिकतर खाते महानगरों और शहरी क्षेत्रों के कंटेनमेंट जोन व रेड जोन से खोले गए हैं। अर्ध शहरी क्षेत्रों और  ग्रामीण इलाकों से भी काफी लोगों ने खाते खोले हैं। ये अकाउंट बेसिक केवाईसी डिटेल जैसे- आधार कार्ड, पेन नंबर और ओटीपी के द्वारा खोले गए हैं। इन खातों को तत्काल एक्टिव किया गया है। आरबीआई के अनुसार कोई व्यक्ति सीमित केवाईसी के साथ केवल एक अकाउंट खोल सकता है और इस अकाउंट के लिए अधिकतम राशि की सीमा एक लाख रुपये रखी गई है।