Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    RBI ने HDFC Bank को दी मंजूरी, अब एचडीएफसी बैंक के पास ICICI Bank के साथ 5 अन्य बैंक में 9.5% की होगी हिस्सेदारी

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari
    Updated: Tue, 06 Feb 2024 12:38 PM (IST)

    देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को एक आवेदन दिया था। इस आवेदन के अनुसार वह आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) सहित 6 लेंडर बैंक में से प्रत्येक में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना चाहता है। इस आवदेन पर 5 फरवरी 2024 को आरबीआई ने मंजूरी दे दी है। इस रिपोर्च में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    RBI ने HDFC Bank को दी मंजूरी

     पीटीआई, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने आज बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा उसे मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के बाद अब एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) सहित 6 लेंडर बैंक में से प्रत्येक में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचडीएफसी बैंक ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 फरवरी, 2024 को इसकी मंजूरी दे दी। बता दें कि एचडीएफसी बैंक ग्रुप (HDFC Bank Group) के अंतर्गत एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance), एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Argo Genral Insurance) और अन्य शामिल हैं।

    एचडीएफसी बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि एचडीएफसी बैंक (समूह के प्रमोटर/प्रायोजक के रूप में) द्वारा आरबीआई को 18 दिसंबर, 2023 को किए गए आवेदनों के अनुसार मंजूरी दी गई थी।

    एचडीएफसी बैंक इन बैंक के खरीदेगा स्टॉक

    एचडीएफसी बैंक एक्सिस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक (Bandhan Bank), यस बैंक (Yes Bank) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) की हिस्सेदारी हासिल करेगा। बता दें कि आरबीआई की मंजूरी 4 फरवरी, 2025 तक एक वर्ष की अवधि के लिए वैध है।

    आरबीआई के निर्देशों के अनुसार एचडीएफसी बैंक को यह सुनिश्चित करना होगा कि 6 बैंकों में कुल हिस्सेदारी हर समय संबंधित बैंकों की चुकता शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकार के 9.50 प्रतिशत से अधिक न हो।

    इसके अलावा, चूंकि आरबीआई के निर्देश एचडीएफसी बैंक पर लागू होते हैं, इसलिए बैंक ने समूह की ओर से आरबीआई को आवेदन दिया है।