Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FD निवेशकों के लिए खुशखबरी, HDFC Bank ने बढ़ाई स्पेशल एफडी की अंतिम तारीख; निवेशकों को मिल रहा तगड़ा फायदा

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 11 Jul 2023 09:58 AM (IST)

    HDFC Bank Special FD Scheme एचडीएफसी बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के चलाई जा रही Senior Care FD की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है। ये एफडी 60 वर्ष के अधिक के नागरिकों के लिए है। इसमें 0.25 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज निवेशकों को दिया जाता है। इसे बैंक की ओर से कोरोना के समय मई 2020 में शुरू किया गया था।

    Hero Image
    अब इस स्कीम में 7 नवंबर, 2023 तक निवेश कर सकते हैं।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। HDFC Bank की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही स्पेशल स्कीम सीनियर केयर एफडी (Senior Care FD) की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। अब बैंक की स्पेशल एफडी में 7 नवंबर तक निवेश किया जा सकेगा। इससे पहले इस स्पेशल बैंक एफडी में निवेश की तारीख 7 जुलाई, 2023 थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है HDFC की Senior Care FD?

    HDFC Bank की सीनियर केयर एफडी वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑफर की जाती है। इसमें वरिष्ठ नगरिकों को 0.25 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर ऑफर की जाती है। साथ ही 60 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को एफडी पर मिलने वाली 0.50 प्रतिशत की ब्याज का लाभ भी दिया जाता है। इस तरह से सीनियर केयर एफडी पर 0.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है।

    एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर कहा गया कि वरिष्ठ नागरिकों को दिए जा रहे 0.50 प्रतिशत के प्रीमियम के अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत का प्रीमियम इस एफडी में निवेशकों को दिया जा रहा है। इस एफडी के तहत कोई भी एक दिन से लेकर 10 सालों के लिए निवेश कर सकता है। इस एफडी की शुरुआत 18 मई, 2020 को कोरोना के समय हुई थी।

    वरिष्ठ नागिरकों को एफडी पर दी जाने वाली ब्याज

    • 7 दिनों से लेकर 29 दिनों की एफडी पर - 3.50 प्रतिशत
    • 30 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर - 4.00 प्रतिशत
    • 46 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर - 5.00 प्रतिशत
    • 6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने की एफडी पर- 6.25 प्रतिशत
    • 9 महीने एक दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी पर - 6.50 प्रतिशत
    • एक साल से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर - 7.10 प्रतिशत
    • 15 महीने से लेकर दो साल 11 महीने से कम की एफडी पर - 7.50 प्रतिशत
    • 35 महीने की एफडी पर - 7.70 प्रतिशत
    • दो साल 11 महीने एक दिन से लेकर 4 साल 7 महीने से कम की एफडी पर - 7.50 प्रतिशत
    • 4 साल 7 महीने की एफडी पर - 7.75 प्रतिशत
    • 4 साल 7 महीने एक दिन से लेकर 5 साल की एफडी पर - 7.50 प्रतिशत
    • 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर - 7.75 प्रतिशत