GST Council Meeting का पहला दिन: 5%-18% के टैक्स स्लैब को मंजूरी, GoM की सभी सिफारिशों पर मुहर; पहले दिन क्या-क्या हुआ?
दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में जीएसटी काउंसिल की महाबैठक (GST Council Meeting) चल रही है। जिसमें 5% और 18% के दोहरे जीएसटी स्लैब को मंजूरी दे दी गई है। काउंसिल ने 12% और 28% के स्लैब का पूरी तरह हटा दिया है। जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई जो देर रात तक चलती रही।

नई दिल्ली| GST Coincil Meeting Update : दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में बुधवार को जीएसटी काउंसिल की महाबैठक चली, जो रात 9 बजे खत्म हुई। मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। यानी मीटिंग 10 घंटे से तक चली। मीटिंग में 5% और 18% के दोहरे जीएसटी स्लैब को मंजूरी दी गई।साथ ही, काउंसिल ने 12% और 28% के स्लैब का पूरी तरह हटा दिया। अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।
सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी काउंसिल ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर (GoM) की सभी सिफारिशों पर मुहर लगा दी। साथ ही सभी राज्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्तावों पर सहमति जताई। यह मीटिंग कारोबारियों और आम जनता के लिहाज से अहम मानी जा रही है। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस मीटिंग के लिए केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में भी नहीं गईं। वित्त मंत्री की अध्यक्षता में चल रही दो दिवसीय मीटिंग गुरुवार, 4 सितंबर तक चलेगी।
जीएसटी स्लैब में बड़े बदलाव का एलान
काउंसिल ने टैक्स स्लैब की संरचना को सरल बनाने पर सहमति जताई। 12% और 28% वाले स्लैब को पूरी तरह हटा दिया गया। अब सिर्फ दो ही मुख्य स्लैब रहेंगे- 5% और 18%। इसमें 12% वाले करीब 99% आइटम को 5% में और 28% वाले ज्यादातर सामान को 18% में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि सिन गुड्स (जैसे पान मसाला, तंबाकू) और लग्जरी कारों पर 40% का नया स्लैब प्रस्तावित किया गया है।
Union Minister for Finance and Corporate Affairs Smt. @nsitharaman chairs the 56th meeting of the GST Council, in New Delhi, today.
The participants included Union Minister for State for Finance Shri @mppchaudhary, Chief Ministers of Delhi, Goa, Haryana, Jammu and Kashmir,… pic.twitter.com/pqz8upYg1U
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) September 3, 2025
यह भी पढ़ें- GST Council Meeting: सीमेंट पर 28% तो सरिया पर 18%... घर बनाने के किस सामान पर लगता है भारी भरकम जीएसटी?
पहले दिन क्या-क्या फैसले लिए गए?
1. ऑटोमैटिक जीएसटी रिफंड की प्रक्रिया पर सहमति बनी।
2. निर्यातकों के लिए रजिस्ट्रेशन का समय 1 महीने से घटाकर 3 दिन कर दिया गया।
3. 2500 रुपए तक के कपड़े और फुटवियर पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया। पहले 1,000 रुपए से ऊपर के सामान पर 12% टैक्स लगता था।
4. रोजमर्रा की चीजों जैसे पनीर, खाखरा, चपाती, साबुन, टूथपेस्ट और शैंपू पर टैक्स घटाकर 18% से 5% या 0% करने पर चर्चा हुई।
5. हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी राहत देने पर विचार हुआ। 5 लाख तक के कवरेज वाले हेल्थ पॉलिसी और टर्म इंश्योरेंस पर पूरी छूट की संभावना है।
विपक्ष की आपत्ति, वोटिंग करा सकती है सरकार
बैठक में विपक्षी राज्यों के वित्त मंत्रियों ने मुआवजे का मुद्दा उठाया। उनका कहना है कि जब तक राज्यों के वित्तीय नुकसान की भरपाई नहीं होगी, तब तक रेट स्ट्रक्चर में बदलाव पर सहमति नहीं दी जा सकती। सरकार ने साफ किया कि अगर सहमति नहीं बनती तो वोटिंग का विकल्प भी अपनाया जा सकता है।
वित्त मंत्री मीटिंग के बाद कर सकती हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
बुधवार को मीटिंग खत्म होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद फैसलों की जानकारी देंगी। आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन बदलावों का औपचारिक ऐलान हो सकता है। कुल मिलाकर, 10 घंटे से ज्यादा समय तक चली मैराथन मीटिंग आम लोगों को राहत देने और टैक्स सिस्टम को आसान बनाने की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।