August GST collection: अगस्त में GST कलेक्शन ₹1.86 लाख करोड़, सरकार जल्द देगी दरों में कटौती का गिफ्ट
1 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2025 में वस्तु एवं सेवा कर (GST collections August 2025) संग्रह 1.86 लाख करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष से 6.5 प्रतिशत अधिक है। जीएसटी संग्रह में लगातार वृद्धि हुई है जो मजबूत आर्थिक गतिविधि को दर्शाती है। अप्रैल-जुलाई 2025 में यह 10.7 प्रतिशत बढ़कर ₹ 8.18 लाख करोड़ हो गया।

नई दिल्ली। 1 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1.86 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, यह अगस्त 2024 के 1.74 लाख करोड़ रुपये से सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत अधिक है।
पिछले कुछ वर्षों में जीएसटी संग्रह में लगातार वृद्धि हुई है, जो 2020-21 में ₹ 11.37 लाख करोड़ से बढ़कर 2023-24 में ₹ 20.18 लाख करोड़ हो गया है, जो मजबूत आर्थिक गतिविधि और बेहतर अनुपालन को दर्शाता है।
अप्रैल-जुलाई 2025 की अवधि में जीएसटी संग्रह 10.7 प्रतिशत बढ़कर ₹ 8.18 लाख करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹ 7.38 लाख करोड़ था। इस मामले में, सभी घटकों - सीजीएसटी, एसजीएसटी, आईजीएसटी और उपकर में वृद्धि हुई।
भारत में जीएसटी जुलाई 2017 में लागू किया गया था, जिसमें जीएसटी (राज्यों को मुआवजा) अधिनियम, 2017 के प्रावधानों के अनुसार राज्यों को पांच वर्षों तक किसी भी राजस्व हानि के लिए मुआवजे का आश्वासन दिया गया था।
यह भी पढ़ें: किस श्रेणी की गाड़ियों पर कितनी घट सकती है जीएसटी, जानिए कीमतों पर क्या होगा असर
केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता और विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों की सदस्यता वाली जीएसटी परिषद ने कर नीति का मार्गदर्शन किया है। 2016 में अपने गठन के बाद से, परिषद की 55 बैठकें हो चुकी हैं।
जीएसटी दर में कटौती का प्लान
जीएसटी के आंकड़े जीएसटी परिषद की बैठक से दो दिन पहले आए हैं, जिसमें केंद्र और राज्य शामिल हैं। परिषद दरों को युक्तिसंगत बनाने और कर स्लैब की संख्या कम करने पर विचार-विमर्श करेगी।
इस बीच, सरकार कई उत्पादों पर जीएसटी दर कम (GST Cut) करने की तैयारी कर रही है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी स्लैब में प्रस्तावित बदलावों से 175 से ज़्यादा उत्पादों पर जीएसटी दर में 10 प्रतिशत की कटौती हो सकती है।
इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार छोटी हाइब्रिड कारों और मोटरसाइकिलों पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सरकार एयर कंडीशनर, टेलीविजन और सीमेंट पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की योजना बना रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।