Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Collection: जून में जीएसटी कलेक्शन 1.74 लाख करोड़ रुपये, तेजी का सिलसिला जारी

    Updated: Mon, 01 Jul 2024 11:00 PM (IST)

    इस प्रकार चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जीएसटी संग्रह 5.57 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में जीएसटी संग्रह 5.05 लाख करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीएसटी संग्रह में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी से साफ जाहिर है कि अर्थव्यवस्था में तेजी बरकरार है।

    Hero Image
    जीएसटी संग्रह में तेजी का सिलसिला जारी है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जीएसटी संग्रह में तेजी का सिलसिला जारी है। वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस साल जून में जीएसटी संग्रह 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल जून के मुकाबले आठ प्रतिशत अधिक है। पिछले साल जून में जीएसटी संग्रह 1.61 लाख करोड़ रुपये था। इस साल मई में 1.73 लाख करोड़ रुपये तो इस साल अप्रैल में रिकार्ड 2.10 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल-जून में जीएसटी संग्रह

    इस प्रकार चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जीएसटी संग्रह 5.57 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में जीएसटी संग्रह 5.05 लाख करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीएसटी संग्रह में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी से साफ जाहिर है कि अर्थव्यवस्था में तेजी बरकरार है।

    जीएसटी संग्रह में तेजी

    जीएसटी संग्रह में तेजी अर्थव्यवस्था में वस्तुओं की खपत में तेजी को दर्शाता है क्योंकि जीएसटी संग्रह का सीधा संबंध वस्तुओं की बिक्री से होता है। जून में एसजीएसटी और सीजीएसटी, आइजीएसटी और सेस के अलग-अलग संग्रह को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। महीने की पहली तारीख होने के बावजूद जीएसटी संग्रह का आधिकारिक तौर पर आंकड़ा जारी नहीं किया गया। अब तक के चलन के मुताबिक हर एक तारीख को पिछले महीने के जीएसटी संग्रह का आंकड़ा जारी किया जाता रहा है।

    2024 की पहली छमाही में संग्रह

    जनवरी 1,74,106 लाख करोड़ रुपये
    फरवरी 1,68,337 लाख करोड़ रुपये
    मार्च 1,78,484 लाख करोड़ रुपये
    अप्रैल 2,10,267 लाख करोड़ रुपये
    मई 1,72,739 लाख करोड़ रुपये
    जून 1.74 लाख करोड़ रुपये

    ये भी पढ़ें- GST से जनता को मिली राहत, टीवी-फ्रिज हुए सस्ते, गेहूं-चावल पर जीरो हुआ टैक्स