Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगली दो तिमाहियों में विकास दर फिर से पकड़ेगी रफ्तार, वित्त मंत्रालय ने जताई संभावना

    By Jagran NewsEdited By: Amit Singh
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 08:55 PM (IST)

    दूसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर के सुस्त होने के आंकड़ों के बाद वित्त मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि आने वाले दो तिमाहियों में विकास दर फिर से रफ्तार पकड़ेगी। इसके पीछे एक बड़ा कारण यह बताया गया है कि भारत में महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है।

    Hero Image
    अगली दो तिमाहियों में विकास दर फिर से पकड़ेगी रफ्तार

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: दूसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर के सुस्त होने के आंकड़ों के बाद वित्त मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दो तिमाहियों में विकास दर फिर से रफ्तार पकड़ेगी। इसके पीछे एक बड़ा कारण यह बताया गया है कि भारत में महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है और अब इसमें नरमी आने के संकेत है। साथ ही कृषि क्षेत्र की स्थिति भी उम्मीद से बेहतर होने की आस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: विदेशियों ने सालभर में 1.75 लाख करोड़ निकाले, तो म्यूचुअल फंड्स ने 1.93 लाख करोड़ निवेश कर मजबूती दी

    विकास दर के सात फीसद रहने का अनुमान

    जीडीपी के आंकड़ों के बारे में मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार वी अनंथ नागेस्वरन ने कहा कि आइएमएफ ने भारत की विकास दर के 6.8 फीसद और आरबीआइ ने सात फीसद का अनुमान लगाया है। हमारा आकलन है कि विकास दर इन दोनो के बीच ही रहेगी। खास तौर पर जिस तरह से थोक महंगाई की दर नीचे आने लगी है उसका सकारात्मक असर दिखाई देगा। इससे घरेलू मांग को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

    एनपीए का स्तर काफी नीचे

    नागेस्वरन ने सरकार की आशावादिता के पीछे दूसरी भी कई वजहें बताई। एक वजह कर्ज की रफ्तार में लगातार हो रही वृद्धि भी है। पिछले छह महीनों के दौरान कई बार ब्याज दरों के बढ़ने के बावजूद बैंकों से आवंटित होने वाले कर्ज में कोई कमी नहीं आई है। साथ ही बैंकों के एनपीए का स्तर भी काफी नीचे आ चुका है। बैंकों का हेल्थ हाल के महीनों की एक बड़ी उपलब्धि है जिसका सकारात्मक असर देश की इकोनॉमी पर भी पड़ना तय है।

    यह भी पढ़े: Fact Check : जबलपुर में हुई हत्‍या का कोई संबंध नहीं है वायरल वीडियो से, कोलंबिया का वीडियो मध्‍य प्रदेश के नाम से वायरल