Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में कारोबार की ठोस नींव रखी: गोयल

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Sat, 23 May 2015 09:42 AM (IST)

    केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल ने बताया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार देश को भ्रष्टाचार मुक्त रखने के लक्ष्य के लिए अथक प्रयास कर रही है। केंद्र ने भारत में कारोबार करने के लिए एक ठोस नींव रख दी है। अमेरिका दौरे पर गए केंद्रीय मंत्री गोयल ने अमेरिका-भारत

    वाशिंगटन। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल ने बताया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार देश को भ्रष्टाचार मुक्त रखने के लक्ष्य के लिए अथक प्रयास कर रही है। केंद्र ने भारत में कारोबार करने के लिए एक ठोस नींव रख दी है। अमेरिका दौरे पर गए केंद्रीय मंत्री गोयल ने अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआइबीसी) के ऊर्जा क्षेत्र के अफसरों की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार ने कामकाज संभालने के बाद व्यापार को बढ़ावा देने के कदम उठाए हैं। भारत की बिजली उत्पादन की क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। एक साल बिजली उत्पादन में 8.5 फीसद का इजाफा हुआ है। उनकी सरकार का मकसद वर्ष 2019 तक सभी भारतीयों को बिजली मुहैया कराना है। इस पर यूएसआइबीसी के उपाध्यक्ष डायन फरेल ने कहा कि बिजली किसी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए भी यह अति आवश्यक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अरब टन कोयला उत्पादन लक्ष्य

    गोयल ने टाम्पा में कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य 2019 तक एक अरब टन कोयले का उत्पादन करना है। उन्होंने दावा किया कि 2010 से 2013 के बीच कोयला उत्पादन बढ़कर 3 करोड़ दस लाख टन हो गया था। इसके मुकाबले केवल दस माह के कार्यकाल में मोदी सरकार ने कुल 4 करोड़ 94 लाख टन कोयला उत्पादन किया। वह कोयला ब्लाक आवंटन में पारदर्शिता और उचित समय में ई-नीलामी से कोयले की पहले लगी कालिख को दूर करेंगे। इस प्रक्रिया में अब तक मौजूदा सरकार ने 1,89,000 करोड़ रुपये सरकार को मिले हैं। जबकि अभी तक सरकार ने सिर्फ 20 कोयला ब्लाकों की बिक्री की है। जब सभी ब्लाकों की नीलामी होगी तो इससे होने वाली कमाई बढ़कर 3,00,000 करोड़ हो जाएगी। गोयल मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर रविवार को ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी-यूएसए संगठन की ओर से आयोजित समारोह को भी संबोधित करेंगे।

    श्रम सुधारों के कठिन रास्ते पर आगे बढ़ने की साहसिक पहल

    एक इंजेक्शन से ठीक नहीं हो सकती 60 साल की बीमारी: वीके सिंह