सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार ने दिया किसानों को 660.50 करोड़ रुपये का तोहफा

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 25 Jan 2017 08:08 AM (IST)

    राज्यों में होने वाले चुनावों से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोदी सरकार ने दिया किसानों को 660.50 करोड़ रुपये का तोहफा

    नई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट ने कम अवधि के फसल कर्ज पर 660.5 करोड़ रुपये के ब्याज को माफ करने की घोषणा की है। यह राहत बीते वर्ष नवंबर और दिसंबर महीने के ब्याज पर लागू होगी। इस एलान से सहकारी बैंकों से कर्ज लेने वाले किसानों को फायदा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं सरकार सहकारी बैंकों की अतिरिक्त फाइनेंसिंग के लिए नैशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवेलपमेंट बैंक (नाबार्ड) को अनुदान भी देगी।

    यह भी पढ़ें: नए बजट से हर खेत को पानी और हर हाथ को काम सरकार का लक्ष्य : रघुवर

    रबी फसल को होगा लाभ

    एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस फैसले का उद्देश्य नोटबंदी की मार से जूझ रहे किसानों को रबी की फसल के लिए आसान फसल लोन मुहैया कराना है। इसके लिए सरकार नाबार्ड के जरिए सहकारी बैंकों को अतिरिक्त पूंजी भी देगी। चालू वित्त वर्ष में इस ब्याज माफी के एलान से होने वाला फायदा सहकारी बैंक किसानों को पहुंचाएंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फैसले के जरिए सरकारी खजाने पर करीब 1,060 करोड़ रुपये का बोझ पड़ सकता है।

    आपको बता दें कि किसानों के लिए कर्ज पर ब्याज माफी के लिए साल 20016-17 में जारी किए गए 15 हजार करोड़ रुपए पहले ही खर्च किए जा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: कैबिनेट की सहमति से किसानों के फसली ऋण चुकाने की मियाद बढ़ी

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें