Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त वर्ष 24 के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के टारगेट को पार जाएगी सरकार: सीबीडीटी चेयरमैन

    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा कि इस बार सरकार वित्त वर्ष 2024 के लिए निर्धारित 18.23 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष कर संग्रह लक्ष्य को पार कर जाएगी। हाल ही में जारी शुद्ध प्रत्यक्ष कर राजस्व के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से 9 नवंबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर राजस्व 22 प्रतिशत बढ़कर 10.6 लाख करोड़ रुपये हो गया।

    By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 15 Nov 2023 05:28 PM (IST)
    Hero Image
    18.23 लाख करोड़ रुपये का है डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य

    पीटीआई, नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने बताया कि वित्त वर्ष 24 के लिए निर्धारित 18.23 लाख करोड़ रुपये के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के टारगेट को इस बार सरकार पार कर जाएगी।

    मीडिया से बात करते हुए नितिन गुप्ता ने बताया

    हम बजट लक्ष्य को पार कर जायेंगे। अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और 15 दिसंबर तक अग्रिम कर संख्या की तीसरी किस्त आने के बाद हमें पूरे साल के कर संग्रह की बेहतर तस्वीर मिलेगी।

    कितना रहा था नेट डायरेक्ट कलेक्शन?

    हाल ही जारी हुए नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के मुताबिक इस वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से 9 नवंबर के बीच नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 22 प्रतिशत बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितिन गुप्ता ने बताया

    सकल आधार पर, प्रत्यक्ष कर संग्रह 17-18 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है, जबकि शुद्ध आधार पर, हम 22 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं। हम साथ-साथ रिफंड भी जारी कर रहे हैं। इसलिए, हमें अनुमान से अधिक कर संग्रह होने में कोई संदेह नहीं है

    कितने करोड़ का रिफंड हुआ जारी?

    आंकड़ो के मुताबिक 1 अप्रैल से 9 नवंबर के बीच कुल 1.77 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं। 2023-24 के बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपये आंका गया है, जो पिछले वित्त वर्ष के 16.61 लाख करोड़ रुपये से 9.75 प्रतिशत अधिक है।