PF से पैसा निकालने की लिमिट बढ़ाने पर जल्द फैसला लेगी सरकार, 5 लाख रुपये तक कर सकेंगे विड्रॉल
PF withdrawal limit increased मोदी सरकार हर नौकरीपेशा व्यक्ति को बड़ा तोहफा देने की योजना बना रही है। एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो सरकार जल्द ही पीएफ विड्रॉल अमाउंट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर सकती है। जिसका मतलब हुआ कि इसमें 5 गुना बढ़ोतरी की जा रही है। इससे करोड़ों लोगों को फायदा हो सकता है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज हर नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी का कुछ अमाउंट पीएफ खाते में जमा होता है। पीएफ में जमा पैसे रिटायरमेंट के बाद ही मिलते हैं। इन पैसों के जरिए रिटायरमेंट लाइफ आसानी से बिताई जा सकती है। कुछ आपातकालीन स्थिति में आप ये पैसा निकाल भी सकते हैं।
एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो पहले इसे निकालने की लिमिट 1 लाख रुपये थी, जिसे अब सरकार बढ़ाकर 5 लाख रुपये((PF Withdrawal Limit Increased) तक कर सकती है। ये भी कहा जा रहा है कि श्रम और रोजगार मंत्रालय की सुश्री सुमिता डावरा ने इसके प्रपोजल को अप्रूवल दे दिया है।
कब बढ़ेगा पीएफ विड्रॉल लिमिट?
पिछले हफ्ते सीबीटी (central board of trustees) की मीटिंग रखी गई थी। इस मीटिंग के दौरान ये फैसला किया कि पीएफ विड्रॉल लिमिट को बढ़ाया जाएगा। ये मीटिंग जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में 28 मार्च को आयोजित हुई थी।
ईपीएफओ के सेंट्रल प्रोविडेंट कमिश्नर, रमेश कृष्णमूर्ति भी इस मीटिंग में शामिल हुए थे। मीटिंग में हुई इस सुझाव को अप्रूवल के लिए सीबीटी(CBT) भेजा जाएगा। अगर सीबीटी से इसे अप्रूवल मिलता है, तो पीएफ विड्रॉल लिमिट को बढ़ा दिया जाएगा।
इससे पहले 1 अप्रैल 2024 को पीएफ विड्रॉल लिमिट 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की गई थी। वहीं अप्रैल 2020 से ईपीएफओ द्वारा ऑटो पीएफ विड्रॉल शुरू किया गया था।
पीएफ से कब निकाले जा सकते है पैसे?
कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर पीएफ से ज्यादा से ज्यादा 50 फीसदी तक पैसा निकाल सकता है। इसे ही ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन), ईपीएफ लोन कहती है। आप कुछ परिस्थितियों में ईपीएफ से पैसे निकाल सकते हैं।
जैसे इमरजेंसी, घर खरीदना, शादी और बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए पीएफ से पैसे निकाले जा सकते हैं।
कैसे निकाले पीएफ अकाउंट से पैसे?
अगर आप पीएफ से पैसा निकालना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
अगर आप पीएफ लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलों करें।
- स्टेप 1- सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप 2- यहां UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगइन करें।
- स्टेप 3- इसके बाद Online Service>Claim(Form-31,19,10c) ऑप्शन चुनें।
- स्टेप 4- फिर महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और बैंक अकाउंट जैसे डिटेल भरें।
- स्टेप 5- इसके बाद Dropdown Menu से पैसे निकालने का कारण चुनें।
- स्टेप 6- इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- स्टेप 7- फिर रिजर्स्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर,ओटीपी से वेरीफाई करें
- स्टेप 8- आवेदन समीक्षा में 7 से 10 दिन लगते हैं, जिसके बाद पैसे खाते में आ जाएंगे।
( समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।