Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई GST दरों पर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, AC से लेकर कार तक 175 प्रोडक्ट्स पर सरकार ने रखा यह प्रस्ताव

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:43 PM (IST)

    सरकार एयर कंडीशनर टेलीविजन और सीमेंट पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% करने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा सरकार ने करीब 175 उत्पादों पर जीएसटी में 10 प्रतिशत से अधिक की कटौती का प्रस्ताव है। छोटी हाइब्रिड कारों और अधिकांश मोटरसाइकिलों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% करने का प्रस्ताव रखा है

    Hero Image
    न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने जीएसटी दरों पर सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी दी है।

    नई दिल्ली। जीएसटी दरों में बदलाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 3 और 4 सितंबर को होने वाली जीएसटी काउसिंल (GST Council Meet) की बैठक से पहले न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार ने एयर कंडीशनर, टेलीविजन और सीमेंट पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% करने का प्रस्ताव रखा है। दो सूत्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीएसटी रिफॉर्म को लेकर बड़े विवरण का खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रस्ताव में टैल्कम पाउडर, टूथपेस्ट और शैम्पू जैसी उपभोक्ता वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) को 18% से घटाकर 5% करना शामिल है। इस कदम से एफएमसीजी कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

    हाइब्रिड कार और बाइक पर भी बड़ा रेट कट

    सरकार ने करीब 175 उत्पादों पर जीएसटी में 10 प्रतिशत से अधिक की कटौती का प्रस्ताव दिया है। भारत सरकार ने छोटी हाइब्रिड कारों और अधिकांश मोटरसाइकिलों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% करने का प्रस्ताव रख दिया है। भारत सरकार ने कार्बोनेटेड ड्रिंक पर टैक्स लेवल 40% पर बनाए रखने का प्रस्ताव रखा है।

    भारत सरकार जिन वस्तुओं और सेवाओं पर करों में कटौती करने की योजना बना रही है, उनकी सूची 3-4 सितंबर को जीएसटी परिषद द्वारा तय की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी और इसमें विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होंगे।

    नई दरें जल्द लागू करने की तैयारी

    इससे पहले वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष सूत्र ने फॉर्च्यून इंडिया को बताया कि 3 और 4 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक है जिसमें नई दरों को मंजूरी मिलने के बाद सरकार इन्हें शीघ्रता से लागू करने की योजना बना रही है, ताकि आगामी त्योहारी सीज़न से पहले उपभोक्ताओं को उत्पादों की कम लागत का लाभ मिल सके।

    ये भी पढ़ें- August GST collection: अगस्त में GST कलेक्शन ₹1.86 लाख करोड़, सरकार जल्द देगी दरों में कटौती का गिफ्ट

    बता दें कि 15 अगस्त को पीएम मोदी ने लाल किले से दिए अपने भाषण में जीएसटी रिफॉर्म का ऐलान किया था। इसके तहत 12 और 28 फीसदी के दो स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव दिया गया। फिलहाल, जीएसटी में चार स्लैब 5%, 12%, 18% और 28 प्रतिशत हैं।