Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Digital Life Certificates को बढ़ावा देने के लिए सरकार पेंशनर्स को बना रही आत्मनिर्भर: जितेंद्र सिंह

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Wed, 11 Nov 2020 10:09 AM (IST)

    Digital Life Certificates जितेंद्र सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग (DoPPW) पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को प्रमोट करके पेंशनर्स को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहा है। इससे पेंशनर्स को घर बैठे अपना काम निपटाने की सुविधा मिलती है।

    Hero Image
    भारतीय रुपये के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pixabay

    नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि सरकार डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificates) को प्रमोट कर पेंशनर्स को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के जरिए पेंशनर्स घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने में पहले हुई दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने एक नवंबर से 31 दिसंबर के बीच की लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की मौजूदा समयसीमा से राहत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग (DoPPW) पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को प्रमोट करके पेंशनर्स को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहा है। इससे पेंशनर्स को घर बैठे अपना काम निपटाने की सुविधा मिलती है।'

    पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ‘‘कोविड-19 महामारी में विचार और ध्यान की शक्ति’’ विषय पर ब्रह्म कुमारी शिवानी बहन के साथ संवाद सत्र को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिक आसानी से संक्रमित हो सकते हैं, इसलिए उनकी मदद की जरूरत है।

    उन्होंने कहा, 'इस तरह के कार्यक्रम से मानसिक तनाव को कम करने में मदद मिलती है और इससे बीमारियों से शरीर की रक्षा भी होती है।' एक बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना वायरस महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य के प्रति वरिष्ठ पेंशनभोगियों को जागरूक करना था।

    यह भी पढ़ें (FD, PPF, NSC, SSY: जानिए इन सुरक्षित निवेश विकल्पों में आयकर छूट का कितना मिलता है फायदा)

    यह भी पढ़ें (SBI Pension Seva: पेंशनर्स सिर्फ कुछ क्लिक्स में यहां से जान सकते हैं पेंशन से जुड़ी सभी जानकारियां, यह है प्रक्रिया)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें