Digital Life Certificates को बढ़ावा देने के लिए सरकार पेंशनर्स को बना रही आत्मनिर्भर: जितेंद्र सिंह
Digital Life Certificates जितेंद्र सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग (DoPPW) पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को प्रमोट करके पेंशनर्स को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहा है। इससे पेंशनर्स को घर बैठे अपना काम निपटाने की सुविधा मिलती है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि सरकार डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificates) को प्रमोट कर पेंशनर्स को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के जरिए पेंशनर्स घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने में पहले हुई दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने एक नवंबर से 31 दिसंबर के बीच की लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की मौजूदा समयसीमा से राहत दी है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग (DoPPW) पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को प्रमोट करके पेंशनर्स को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहा है। इससे पेंशनर्स को घर बैठे अपना काम निपटाने की सुविधा मिलती है।'
पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ‘‘कोविड-19 महामारी में विचार और ध्यान की शक्ति’’ विषय पर ब्रह्म कुमारी शिवानी बहन के साथ संवाद सत्र को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिक आसानी से संक्रमित हो सकते हैं, इसलिए उनकी मदद की जरूरत है।
उन्होंने कहा, 'इस तरह के कार्यक्रम से मानसिक तनाव को कम करने में मदद मिलती है और इससे बीमारियों से शरीर की रक्षा भी होती है।' एक बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना वायरस महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य के प्रति वरिष्ठ पेंशनभोगियों को जागरूक करना था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।