Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार कर रही जीएसटी विधेयक पर राजनीतिक दलों से बातचीत

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2016 12:46 AM (IST)

    मानसून सत्र में जीएसटी विधेयक पारित कराने के लिए सरकार राजनीतिक दलों से बातचीत कर रही है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। संसद के मानसून सत्र में जीएसटी विधेयक को पारित कराने के प्रयास में सरकार जुट गई है। इस संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों से बातचीत की जा रही है। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि राज्यसभा में जीएसटी विधेयक को जल्द पेश करने की हर तरफ से मांग की जा रही है। राज्यसभा में यह विधेयक लंबे समय से लंबित है और सरकार इस महत्वपूर्ण कर सुधार विधेयक को सामने लाने का हर संभव प्रयास करेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों, राज्य सरकारों, कारोबारी एवं औद्योगिक निकायों और आम लोगों की ओर से इसके लिए मांग उठ रही है।

    पढ़ें- जीएसटी पर कांग्रेस में अब सिर्फ चिदंबरम का राजी होना बाकी

    उन्होंने कहा, 'मैं सभी राजनीतिक दलों से देश की भावना का ध्यान रखने और इस दिशा में सहयोग करने की अपील करता हूं।' कुमार ने बताया कि राज्यसभा की कार्यमंत्रणा समिति इस विधेयक पर चर्चा के लिए पांच घंटे आवंटित कर चुकी है।

    पढ़ें- सरकार ने कहा, 'अगस्त के पहले हफ्ते में पास हो जाएगा जीएसटी बिल'