सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goldman Sachs हैदराबाद ऑफिस के लिए 2600 लोगों की कर रही भर्ती, 560 भर्तियां इस साल, बाकी 2023 से जुड़ेंगे

    By NiteshEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jul 2021 06:48 AM (IST)

    Goldman Sachs अपने हैदराबाद ऑफिस के लिए 2023 तक 2000 से अधिक लोगों को भर्ती करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। Goldman Sachs ने 2021 में 560 कर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Goldman Sachs to hire over 2000 people by 2023

    नई दिल्ली, पीटीआइ। Investment Banker Goldman Sachs अपने हैदराबाद ऑफिस के लिए 2023 तक 2,000 से अधिक लोगों को भर्ती करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। निवेश बैंकर ने सोमवार को हैदराबाद में अपना नई ऑफिस खोलने की घोषणा की। इसके अलावा Goldman Sachs ने 2021 में 560 कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए हैदराबाद ऑफिस का विस्तार किया  है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goldman Sachs ने कहा, 'स्थानीय सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हैदराबाद संचालन की शुरुआत मार्च 2021 में हुई और इस समय यहां लगभग 250 कर्मचारी हैं, 2021 के अंत तक उम्मीद है कि हैदराबाद ऑफिस में वर्कफाॅर्स की संख्या बढ़कर 800 हो जाएगी। 2023 तक हैदराबाद कार्यालय का आकार 2,500 कर्मचारियों तक पहुंच सकता है।'

    यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

    नए ऑफिस का उद्घाटन तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने किया। इसने कहा कि नया कार्यालय खोलने की घोषणा इंजीनियरिंग और बिजनेस इनोवेशन के लिए अपने वैश्विक केंद्र और भारत में विस्तार करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत है।

    यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

    इसके अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड एम सोलोमन ने कहा कि नया कार्यालय Goldman Sachs के व्यवसायों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए एक जरूरी इनोवेशन केंद्र के रूप में काम करेगा और वैश्विक फर्म के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाएगा।

    यह भी पढ़ें: आधार असली है या नकली, आसानी से लगा सकते हैं पता

    पिछले दिनों हिंदुजा समूह की कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी स्विच मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा कि उसने Goldman Sachs और जेपी मॉर्गन के पूर्व बैंकर मिरांडा ब्रॉन को स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रॉन की नियुक्ति एक जुलाई 2021 से प्रभावी है।

    स्विच मोबिलिटी ने कहा कि ब्रॉन वित्त, कानून, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग सहित कई क्षेत्रों में विशेषज्ञता और अनुभव रखती हैं, जिसका लाभ कंपनी को मिलेगा।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें