Gold Storage Limit: कहीं आपके घर में तो नहीं लिमिट से ज्यादा सोना, इनकम टैक्स का पड़ सकता है छापा; जानिए क्या हैं नियम
सोने के आभूषण लगभग हर दूसरे भारतीय घर में मौजूद रहते हैं। खास कर शादी के शुभ अवसर का सोने का महत्व और बढ़ जाता है। हर की बहू-बेटी के पास सोने के आभूषण होना आम है। ऐसे में आपको घर में गोल्ड रखने के नियम की जानकारी होना जरूरी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के नियम चेक किया जाना जरूरी है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सदियों से भारतीयों को सोने से एक अलग ही लगाव रहा है। आज के समय में भी विवाह जैसे शुभ अवसरों पर सोने का महत्व और भी बढ़ जाता है।
घर की बेटी-बहू के लिए सोने के गहने तैयार किए जाते हैं, ऐसे में हर दूसरे घर में सोना होना आम बात हैं।
हालांकि, लिमिट से ज्यादा सोना रखना आपके सर एक बड़ी मुसीबत ला सकता है। आपके घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ सकता है।
कितना सोना रखना है सही
दरअसल, सोना रखने के महत्व को समझते हुए कुछ नियम बनाए गए हैं। इन नियमों के तहत एक लिमिट तक सोना रखा जा सकता है-
घर में सोना रखने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने 1994 में निर्देश जारी किया था। इन निर्देशों के मुताबिक-
- एक मैरिड महिला के पास 500 ग्राम तक का गोल्ड हो सकता है।
- एक अनमैरिड महिला के पास 250 ग्राम तक का गोल्ड हो सकता है।
- किसी मैरिड या अनमैरिड पुरुष के पास 100 ग्राम तक का गोल्ड हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः हर दिन बचा लीजिए बस 416 रुपये और देखते-ही-देखते बन जाएंगे करोड़पति, सरकार की इस स्कीम में मिलेगा तगड़ा फायदा
कब खड़ी हो सकती है परेशानी
यहां आपको समझने की जरूरत है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज का यह नियम गोल्ड रखने को लेकर किसी तरह का कानूनी अधिकार नहीं देता है।
यह केवल छापों के दौरान टैक्सपेयर को गोल्ड जब्ती से बचाने के लिए बने हैं। यह नियम परिवार के सदस्यों पर ही लागू होते हैं।
घर के बाहर किसी दूसरे सदस्य के पास गोल्ड मिलता है तो इनकम टैक्स अधिकारी इसे जब्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Provident Fund : किस काम के लिए निकाल सकते हैं PF का पैसा, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।