Gold Price Today: अपडेट हुए सोने-चांदी के नए रेट, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत
Sona Chandi Bhav Gold Silver Price Today 31 October सोने और चांदी की कीमत में एक बार फिर बदलाव आया है। नए रेट के अनुसार दिल्ली मुंबई सहित देश के कई शहरों में सोने और चांदी के रेट बदल गए हैं। आप भी अपने शहर का रेट पता कर लें।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। धनतेरस और दिवाली के पहले सोने की कीमत लगातार गिर रही थी। बाद में इसमें उछाल आया, लेकिन दिवाली के बाद मांग घटने से एक बार फिर सोने की कीमत नीचे आ रही है। सोमवार को सोना 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 57,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
Today Gold Silver Rates गुडरिटर्न्स के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार के शुरुआती कारोबार में दिल्ली में सोने की कीमतें 22 कैरेट के लिए 46,750 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट लिए 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं। इस बीच चांदी की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ।
कहां कितनी है कीमत
- 31 अक्टूबर को दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 46,900 रुपये और 46,750 रुपये है।
- बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना क्रमश: 46,800 रुपये, 47,050 रुपये और 46,750 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
- दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 51,160 रुपये और 51,0000 रुपये है।
- बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना क्रमश: 51,050 रुपये, 51,330 रुपये और 51,000 रुपये पर बिक रहा है।
अभी और सस्ता होगा सोना!
अमेरिकी ब्याज दरों के दबाव में सोमवार को सोने की कीमतों में लगातार सातवें महीने गिरावट दर्ज की गई। सतर्क निवेशक भविष्य के रुख को देखते हुए फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक पर नजर गड़ाए हुए हैं। हाजिर सोना 1,642.55 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था। हाजिर चांदी 0.5 फीसदी गिरकर 19.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। आपको बता दें कि उत्पाद शुल्क, राज्य कर और मेकिंग चार्ज जैसे चीजों से सोने की कीमतें बदलती रहती हैं।
चांदी की चमक बरकरार
कोलकाता और बेंगलुरु में 1 किलो चांदी की कीमत की दिल्ली और मुंबई में चांदी की कीमत के बराबर 57,500 रुपये है। चेन्नई, केरल और हैदराबाद में सोमवार को 1 किलो चांदी का भाव 63,000 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।