Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold-Silver Price: Valentine's Day पर सस्ता हुआ सोना-चांदी, अपने पार्टनर को दे सकते हैं खूबसूरत गिफ्ट

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Wed, 14 Feb 2024 05:30 PM (IST)

    Gold-Silver Price Today आज Valentine Day है। इस मौके पर पार्टनर एक दूसरे को तोहफे देते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए सोना या चांदी की कोई वस्तु गिफ्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी। आज सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। चलिए जानते हैं कि आज आपके शहर में गोल्ड और सिल्वर का क्या रेट है?

    Hero Image
    Valentine's Day पर सस्ता हुआ सोना-चांदी (जागरण फोटो)

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Gold-Silver Latest Price: Valentine Day के मौके पर पार्टनर एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं। अगर आप भी आज अपने पार्टनर के लिए कोई गिफ्ट ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलिए, जानते हैं कि आज आपके शहर में गोल्ड और सिल्वर का रेट क्या है?

    चेक करें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट

    • दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,310 रुपये है।
    • मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,180 रुपये है।
    • कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,180 रुपये है।
    • चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,730 रुपये है।
    • बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,180 रुपये है।
    • हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,180 रुपये है।
    • चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,310 रुपये है।
    • जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,310 रुपये है।
    • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,210 रुपये है।

    • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 63,310 रुपये है।
    • नागपुर में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,180 रुपये है।
    • सूरत में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,210 रुपये है।
    • पुणे में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,180 रुपये है।
    • केरल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 63,180 रुपये है।
    • बैंगलोर में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,180 रुपये है।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में नरमी देखने को मिली है। आज सोना 50 रुपये गिरकर 62,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। चांदी भी 1,400 रुपये की गिरावट के साथ 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि पिछले बंद में यह 75,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

    वायदा कारोबार में क्या है सोने-चांदी के दाम

    वायदा बाजार में सोने की कीमत में तेजी आई है। अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 233 रुपये गिरकर 61,271 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स पर आज सोने में 13,632 लॉट्स में कारोबार हुआ है।

    चांदी की कीमत में भी 429 रुपये गिरकर 69,210 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एमसीएक्स के मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 429 रुपये या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,210 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जिसमें 31,691 लॉट का कारोबार हुआ।