Gold-Silver Price Today: बदल गए सोने-चांदी के दाम, चेक करें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट
Gold-Silver Latest Price आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की सिरीज खुल गई है। अगर आप डिजिटल गोल्ड में निवेश का सोच रहे हैं तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं। अगर आप फिजिकल गोल्ड यानी कि कोई सोने की ज्वेलरी खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार अपने शहर के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए। बता दें कि सोने-चांदी के ताजा रेट जारी हो गए हैं।

एजेंसी , नई दिल्ली। Gold-Silver Price: देश में सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है। इसके अलावा यह निवेश के लिए भी काफी अच्छा ऑप्शन है।
अगर आप सस्ता और डिजिटल गोल्ड खरीदने का सोच रहे हैं तो बता दें कि केंद्रीय बैंक (RBI) द्वारा शुरू सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Soverign Gold Bond Scheme) की सीरिज आज से खुल गई है। इसमें आप सस्ता गोल्ड खरीद सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन गोल्ड खरीदने पर आपको डिस्काउंट भी मिलेगा।
वहीं, अगर आप फिजिकल गोल्ड यानी कोई ज्वेलरी खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार अपने शहर के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करने चाहिए।
यह भी पढ़ें- Gold Investment: फिजिकल गोल्ड के अलावा इन तरीकों से भी कर सकते हैं सोने में निवेश, ठगे जाने की नहीं होगी चिंता
आपके शहर में क्या है गोल्ड का रेट
- दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,100 रुपये है।
- मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,950 रुपये है।
- कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,950 रुपये है।
- चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,600 रुपये है।
- बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,950 रुपये है।
- हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,950 रुपये है।
- चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,100 रुपये है।
- जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,100 रुपये है।
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 63,000 रुपये है।
- लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 63,100 रुपये है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2023-24 सीरीज-4 आज से खुल गई है। यह स्कीम 16 फरवरी 2024 को बंद होगी। इस स्कीम में निवेशक 6,263 रुपये प्रति ग्राम में गोल्ड खरीद सकते हैं। ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने पर 50 रुपये प्रति ग्राम पर डिस्काउंट मिलता है।
वायदा कारोबार में क्या है सोने-चांदी के दाम
वायदा बाजार में सोने की कीमत में नरमी आई है। अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 34 रुपये या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,260 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एमसीएक्स पर आज सोने में 13,752 लॉट्स में कारोबार हुआ है।
चांदी की कीमत में भी 239 रुपये बढ़कर एमसीएक्स के मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 722 रुपये या 1.02 प्रतिशत बढ़कर 26,598 लॉट में 71,496 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
यह भी पढ़ें- Sovereign Gold Bond Scheme: आज यहां मिल रहा है सस्ता गोल्ड, ऐसे करेंगे खरीदारी तो मिलेगा EXTRA DISCOUNT
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।