Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold-Silver Price: बदल गए सोने-चांदी के दाम, 10 ग्राम सोने की कीमत में 150 रुपये की तेजी; चांदी हुई सस्‍ती

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 06:06 PM (IST)

    आज सोने-चांदी की नई कीमतें जारी हो गई है। बुधवार को सोना जहां थोड़ा और महंगा हो गया तो वहीं चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख को देखते हुए स्थानीय बाजार में भी बुधवार को सोने की कीमत 150 रुपये बढ़कर 67000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

    Hero Image
    Gold-Silver Price: बदल गए सोने-चांदी के दाम

    एजेंसी, नई दिल्ली। आज सोने-चांदी की नई कीमतें जारी हो गई है। बुधवार को सोना जहां थोड़ा और महंगा हो गया तो वहीं चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख को देखते हुए स्थानीय बाजार में भी बुधवार को सोने की कीमत 150 रुपये बढ़कर 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि पिछले कारोबारी दिन में सोना 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी के दामों में 250 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 77,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 77500 रुपये पर बंद हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

    यह भी पढ़ें- Rules change from 1 April 2024: Fastag से लेकर टैक्स, NPS तक 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए डिटेल

    वायदा कारोबार में सोना

    बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 44 रुपये गिरकर 66,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 44 रुपये या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 5,253 लॉट का कारोबार हुआ।

    जतीन त्रिवेदी, वीपी रिसर्च एनालिस्ट, एलकेपी सिक्योरिटीज ने कहा

    एमसीएक्स में सोने की कीमतें 250 रुपये बढ़कर 66350+ पर देखी गईं, कॉमेक्स से समर्थन मिलने पर सोना 2192 डॉलर से ऊपर कारोबार कर रहा है और हर दिन 2200 डॉलर के प्रतिरोध का परीक्षण कर रहा है। फेड की नीति और नरम बयान के बाद सोने में भागीदारी बढ़ गई है, जिससे नई खरीदारी शुरू हो गई है। सोने में तेजी आ रही है क्योंकि मोटे तौर पर सोना 2150 डॉलर का समर्थन लेता है और 2200$ का प्रतिरोध लेता है, एक बार जब कीमतें 2200$ डॉलर से ऊपर कारोबार करना शुरू कर देती हैं तो 2250 डॉलर तक बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

    फ्यूचर मार्केट में चांदी

    बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत मामूली रूप से 18 रुपये बढ़कर 74,536 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मई डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध मामूली रूप से 18 रुपये या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 22,830 लॉट में 74,536 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

    यह भी पढे़ं- Gratuity Rule: क्या आपकी सैलरी से भी हर महीने कटती है ग्रेच्युटी? कब मिलती है इसकी राशि, जानें हर सवाल का जवाब