Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver Price: लगातार दूसरे दिन बढ़ी सोने की कीमत,चांदी का रहा ये हाल; जानिए लेटेस्ट प्राइस

    राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 75100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है जो बुधवार को 75050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की कीमत भी 100 रुपये बढ़कर 94500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग और विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोने में तेजी आई है।

    By Agency Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 11 Jul 2024 06:22 PM (IST)
    Hero Image
    सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन उछाल आया है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं की लिवाली और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के कारण गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने-चांदी के नए दाम 

    बुधवार को गोल्ड की कीमत 75,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की कीमत भी 100 रुपये बढ़कर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 94,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। संघ ने कहा कि सर्राफा बाजारों में सोना पिछले बंद के मुकाबले 50 रुपये बढ़कर 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी।

    यह भी पढ़ें- Budget 2024: जब वित्त मंत्री के मना करने पर पीएम को पेश करना पड़ा बजट! जानिए आम बजट से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें

    विदेशों बाजारों का हाल 

    कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग और विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोने में तेजी आई है। वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 9.50 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,389.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। न्यूयॉर्क में चांदी भी मामूली रूप से बढ़कर 31.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) में कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि निवेशकों को फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पथ पर अधिक जानकारी के लिए दिन में बाद में आने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है, जिससे सोने की कीमतों में लगातार तीसरे सत्र में मजबूती आई।

    यह भी पढ़ें- TCS Q1 results: वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में टीसीएस की हुई बंपर कमाई, कंपनी ने की डिविडेंट की घोषणा