Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Rate on 7 Aug: सोने ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, चांदी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर, जानिए भाव

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 08 Aug 2020 08:11 AM (IST)

    Gold Price on 7 Aug एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया है कि शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों के भाव अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर रहे। (PC Reuters)

    Gold Rate on 7 Aug: सोने ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, चांदी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर, जानिए भाव

    नई दिल्ली, पीटीआई। सोने के दाम में शुक्रवार को भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इस तरह लगातार 16वें सत्र में सोने के भाव में तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना बढ़त के साथ अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। पिछले सत्र में सोना 57,002 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस तरह सोने के भाव में शुक्रवार को 6 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर पैदा हुई अनिश्चितताओं के बीच सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने में निवेश काफी अधिक बढ़ा है, जिससे सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदी की कीमत भी आसमान पर

    मजबूत मांग की वजह से चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी 576 रुपये की तेजी के साथ 77,840 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। गुरुवार को बाजार बंद होने के समय चांदी की कीमत 77,264 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।  

    (यह भी पढ़ेंः चीनी कंपनी Tencent का अमेरिका सहित अन्‍य देशों की इन कंपनियों में है जबरदस्‍त निवेश, Tesla में भी है हिस्‍सेदारी)  

    उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं भाव

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया है कि शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों के भाव अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर रहे। एचजीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''दिल्ली में 6 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 24 कैरेट सोने का भाव लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। भारत में लगातार 16वें सत्र में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली।'' 

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में नरमी

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगर सोने और चांदी की कीमतों की बात की जाए तो दोनों के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली। सोने का भाव 2,061 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, चांदी की कीमत 28.36 डॉलर प्रति औंस पर रही।  

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ''एक और दिन, एक बार फिर सोना और चांदी की कीमतें अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है और अभी दोनों काफी कुछ बचा हुआ है।'' 

    जानिए क्या चल रहे हैं वायदा भाव

    हाजिर बाजार के विपरीत वायदा कारोबार में इस समय सोने और चांदी के भाव में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। शाम को 5:42 बजे पांच अक्टूबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव 66 रुपये या 0.12 फीसद की गिरावट के साथ 55,779 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। वहीं, चार सितंबर, 2020 के अनुबंध वाली चांदी की वायदा कीमत 273 रुपये या 0.36 फीसद की गिरावट के साथ 75,779 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।