Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Rate On 7 Sep: सोने-चांदी में थमा गिरावट का दौर, कीमतों में दर्ज हुआ अच्छा-खासा उछाल

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Mon, 07 Sep 2020 08:16 PM (IST)

    Gold Rate Todayराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के हाजिर भाव में 258 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। PC Pexels

    Gold Rate On 7 Sep: सोने-चांदी में थमा गिरावट का दौर, कीमतों में दर्ज हुआ अच्छा-खासा उछाल

    नई दिल्ली, पीटीआइ। घरेलू सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के हाजिर भाव में 258 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़ोत्तरी से सोने का भाव दिल्ली में चढ़कर 51,877 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, रुपये में गिरावट के कारण सोने के भाव में यह बढ़त दर्ज की गई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 51,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर चांदी की घरेलू हाजिर कीमत में सोमवार को भारी उछाल दर्ज किया गया है। चांदी में सोमवार को  837 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। इस तेजी से चांदी का भाव 69,448 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि चांदी पिछले सत्र में 68,611 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

    यह भी पढ़ें: (LIC Aadhaar Shila: खास ग्राहकों के लिए है एलआईसी की यह योजना, जानिए प्लान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी)

    भारतीय रुपये में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है। रुपया सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की गिरावट के साथ 73.35 (अनंतिम)  पर बंद हुआ है।

    अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो सोमवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतें स्थिर नजर आईं। सोमवार को सोने का वैश्विक भाव 1,932 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी का वैश्विक भाव 26.93 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।

    एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि अमेरिकी बाजारों की अनुपस्थिति में सोमवार को सोने में सीमित कारोबार हुआ।

    वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, 'सोमवार को एशियाई बाजारों में सोना स्थिर ट्रेंड करता दिखा।' उन्होंने बताया कि श्रम दिवस की छुट्टी होने के चलते अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद रहे, जिस कारण वैश्विक स्तर पर सोने में कोई अधिक फैरबदल देखने को नहीं मिला।