Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: दो महीने के निचले स्तर पर सोने का भाव, चेक करें कहां है सबसे सस्ता रेट

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 03:15 PM (IST)

    Gold Silver Price Today सोने के खरीदारों के लिए खुशखबरी है। सोने का रेट आज फिर टूटा है। आज सोना सस्ता होकर दो महीने के निचले स्तर तक पहुंच गया है। आप भी खरीदने से पहले नया रेट पता कर लें। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Gold Silver Price Today: Gold Rate Fall on Low Demand

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Price Today: सप्ताह की शुरुआत में सोने में कमजोर कारोबार हो रहा है। व्यापारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 65 रुपये गिरकर 55,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 11,196 लॉट के कारोबार में 65 रुपये या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver Price Today विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,816.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

    चांदी वायदा का रेट भी टूटा

    कारोबारियों के सौदे कम करने से चांदी का वायदा भाव सोमवार को 458 रुपये की गिरावट के साथ 62,975 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 458 रुपये या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,975 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जिसमें 4,961 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20.77 डॉलर प्रति औंस रह गई।

    कहां क्या है सोने का रेट

    Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-

    • दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 56,170 रुपये है।
    • जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 56,170 रुपये में बिक रहा है।
    • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 56,070 रुपये है।
    • कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 56,020 रुपये है।
    • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 56,020 पर बिक रहा है।
    • बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 56,070 रुपये का है।
    • हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 56,020 रुपये का है।
    • चंडीगढ़ में सोने की कीमत 56,170 रुपये है।
    • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 56,170 रुपये है।

    दो महीने के निचले स्तर पर सोना

    अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से मुद्रास्फीति की चिंताओं के बीच घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने में दबाव जारी है। कीमती धातु वर्तमान में दो महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रही है। खबर लिखे जाते समय सोना 95 रुपये या 0.17 प्रतिशत के डिप के साथ 55,337 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। चांदी का मार्च अनुबंध का वायदा भाव 650 रुपये या 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,882 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था।

     

    comedy show banner
    comedy show banner