Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमत में दर्ज हुई गिरावट, यहां चेक करें अपने शहर के नए रेट्स

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 04:45 PM (IST)

    Gold Price Today त्योहारी सीजन पर सोना-चांदी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। सोना-चांदी की नई कीमतें जारी हो गई है। मंगलवार के कारोबारी दिन वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों की ही कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है। आप सोना-चांदी की खरीदारी से पहले अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमत में दर्ज हुई गिरावट, यहां चेक करें रेट्स

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। त्योहारी सीजन पर सोना-चांदी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। सोना-चांदी की नई कीमतें जारी हो गई है। मंगलवार के कारोबारी दिन सोना और चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने की वायदा कीमत 20 रुपये गिरी

    वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 20 रुपये गिरकर 61,260 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 20 रुपये या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

    इसमें 14,903 लॉट का कारोबार हुआ। वहीं वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.04 प्रतिशत बढ़कर 2,006.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

    ये भी पढ़ेंः Gold Purity Check: जरा सी चूक और हजारों का नुकसान, ऐसे करें शुद्ध सोने की पहचान

    चांदी वायदा कीमत 355 रुपये गिरी

    मंगलवार को चांदी वायदा कीमत 355 रुपये गिरकर 72,400 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 355 रुपये या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें17,466 लॉट का कारोबार हुआ।

    वहीं वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

    10 ग्राम 24 कैरेट सोने की क्या है कीमत

    गुड रिटर्न के मुताबिक 24 कैरेट सोने के भाव-

    • दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,000 रुपये है।
    • मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,850 रुपये है।
    • कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,850 रुपये है।
    • चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,350 रुपये है।
    • बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,850 रुपये है।
    • हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,850 रुपये है।
    • चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,000 रुपये है।
    • जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,000 रुपये है।
    • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 61,900 रुपये है।
    • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,000 रुपये है।

     

    comedy show banner