Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार की बिकवाली का सोने पर नहीं हुआ कोई असर, इतने रुपये गिरा सोने का दाम

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 03:39 PM (IST)

    आज 7 अप्रैल सोमवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है। प्री ओपन मार्केट में बीएसई सेंसेक्स 4000 अंक गिरा है। वहीं गिफ्ट निफ्टी भी 1100 अंक तक लुढ़का था। ऐसे में ये माना जा रहा था कि निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ेंगे। जिससे सोने के दाम में और ज्यादा बढ़ोतरी आएगी। हालांकि आज 24 कैरेट वाले सोने के दाम में गिरावट देखी गई है।

    Hero Image
    शेयर बाजार की बिकवाली का सोने पर नहीं हुआ कोई असर

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था डगमगाई हुई है। इस टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला है। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में भारी बिकवाली देखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी स्थिति में निवेशक सुरक्षित प्लेटफॉर्म की ओर रूझान करते हैं। जिससे ये कयास लगाए जा रहे थे कि सोने की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि हुआ इसके ठीक विपरीत ही।

    पीटीआई एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर 1.01 बजे एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) में सोने के दाम गिरे हैं। आज सोने की कीमत में 0.01 फीसदी की गिरावट आई है। आज 7 अप्रैल को दोपहर 1.01 बजे सोने का दाम 10 रुपये प्रति ग्राम गिरा है। अभी 24 कैरेट वाले सोने का भाव 88,065 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

    ग्लोबल मार्केट में क्या है सोने की कीमत?

    ग्लोबल बाजारों में भी सोने के दाम में गिरावट आई है। विदेशी बाजारों में सोने का दाम 0.55 फीसदी घटा है। अमेरिकी बाजारों में सोने की कीमत $3,021.51 प्रति औंस है। भारत समेत लगभग 180 देशों से भी अधिक पर अमेरिकी टैरिफ लगाया गया है। भारत में अमेरिका ने 26 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है।

    जिसके बाद से ही शेयर बाजारों में लगातार बिकवाली जारी है। इस समय माना जा रहा था कि सोने के दाम में भी बढ़ोतरी होगी। लेकिन ठीक इसका विपरित हुआ है।

    क्यों गिरा सोने का दाम?

    ग्लोड प्राइस में जितना उछाल आया था, सब खत्म हो चुका है। दरअसल टैरिफ के बाद पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी का खतरा बढ़ रहा है। जिसकी वजह से निवेशक गोल्ड बेचना शुरू कर रहे हैं।

    क्या पेट्रोल डीजल होगा महंगा?

    7 अप्रैल सोमवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाने का फैसला किया है।  राजस्व विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2-2 रुपए उत्पाद शुल्क बढ़ने का फैसला किया है। हालांकि कल यानी 8 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के अंतिम दाम पता चलेंगे। 

     पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ने का फैसला किया है।  एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स है, जो ईंधन की कीमत का एक बड़ा हिस्सा माना जाता है।