Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gold Price Today: फिर बढ़ी सोने की कीमत, आज चांदी की चमक हुई तेज, सर्राफा बाजार में इतना महंगा हुआ गोल्ड

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 05:52 PM (IST)

    सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें बढ़ गई हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इजरायल और हमास के बीच युद्ध के कारण सोने की कीमतें बढ़ रही हैं। अगर आप सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको सोने की कीमत पहले ही पता कर लेनी चाहिए। जानिए आपके शहर में आज क्या है 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत।

    Hero Image
    कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,960 रुपये है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार 26 अक्टूबर को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। अगर आप सोना या चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले आपको गोल्ड की कीमत पता कर लेनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना महंगा हुआ गोल्ड?

    आज सोने की कीमतों में 300 रुपये की तेजी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोने की कीमत 300 रुपये उछलकर 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। कल सोने की कीमत 61,700 रुपये थी। विशेषज्ञों के मुताबिक इजरायल और हमास के युद्ध के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

    ये भी पढ़ें: Gold Investment के लिए ज्वैलरी के अलावा ये भी हैं बेस्ट ऑप्शन, शुद्धता की गांरटी के साथ चोरी की चिंता भी नहीं सताएगी

    कितनी महंगी हुई चांदी?

    सोने के साथ-साथ आज चांदी भी 500 रुपये की बढ़त के साथ 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक बाजारों में सोना 1,988 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 23.05 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ऊंचे भाव पर थे।

    आपके शहर में क्या है 10 ग्राम गोल्ड की रेट?

    गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज सोने की कीमत इस प्रकार हैं:

    • दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,110 रुपये है।
    • मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,960 रुपये है।

    • कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,960 रुपये है।
    • चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,200 रुपये है।
    • बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,960 रुपये है।
    • हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,960 रुपये है।
    • चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,110 रुपये है।
    • जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,110 रुपये है।
    • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,010 रुपये है।
    • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,110 रुपये है।

    ये भी पढ़ें: Gold Jewellery: फेस्टिव सीजन में ज्वैलरी खरीदने का है प्लान? जानिए कैसे कैलकुलेट की जाती है सोने के आभूषणों की कीमत