Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: सोने के दाम में आया उछाल, क्या आगे भी बढ़ेगा भाव?

    Updated: Wed, 21 May 2025 10:17 AM (IST)

    सोने के दाम में लगातार उछाल आ रहा है। आज भी 21 मई को सोने का भाव (Gold Price Today 21 May 2025) में तेजी दर्ज की गई है। एमसीएक्स बेंचमार्क में 10 ग्राम सोने की कीमत 564 रुपये बढ़ी है। चलिए आज के सोने और चांदी का भाव जानते हैं। इसके साथ जानेंगे कि क्या आगे भी सोने का दाम बढ़ेगा।

    Hero Image
    Gold Price Today एमसीएक्स में सोने के भाव में भारी बढ़ोतरी

     नई दिल्ली। सोने की कीमत में बीते दिनों बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोने के भाव में बढ़ोतरी आने से पहले इसका दाम लगभग 91 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था। आज एमसीएक्स में सुबह 10.05 बजे सोने का भाव (MCX Gold Price Today) 0.54 फीसदी बढ़ा है। सबसे पहले सोने का भाव जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: कितना है सोने का भाव?

    आज 21 मई बुधवार के दिन 24 कैरेट सोने के दाम में सुबह 10.08 बजे 509 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 21 मई को एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने के कीमत 95,344 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब तक सोने के भाव ने 95,344 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही 95,379 प्रति 10 ग्राम पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।

    Silver Price Today: क्या है चांदी की कीमत?

    21 मई बुधवार के दिन चांदी के दाम में भी तेजी देखी गई है। 21 मई को चांदी का दाम 97,447 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। इसने अब तक 97,447 पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही 97,654 रुपये प्रति किलो पहुंचकर अब तक का हाई रिकॉर्ड बनाया है।

    सोने के आयात का नियम बदला

    19 मई को सरकार ने सोना आयात के नियम में कई तरह के बदलाव किए हैं। इस बदलाव के मुताबिक अब रिजर्व बैंक, डीजीएफटी की नॉमिनेटेड एजेंसियों और भारत-यूएई व्यापार समझौते के तहत टैरिफ रेट कोटा धारक ही सोने का आयात कर सकेंगे। सोने के अलावा चांदी और प्लैटनिम आयात पर भी अंकुश लगाया गया है।

    क्या आगे भी बढ़ेगा सोने का दाम?

    कमोडिटी एडवाइजरी फर्म केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि अब इनका आयात रिजर्व बैंक और डीजीएफटी की नॉमिनेटेड एजेंसियों तथा IIBX के क्वालिफाइड ज्वैलर्स के जरिए ही किया जा सकेगा।

    केडिया के अनुसार, “सरकार के इस कदम का मकसद इन बहुमूल्य धातुओं के आयात में सख्ती बरतना, उनकी ट्रेसेबिलिटी सुधारना और रियायती ड्यूटी पर आयात का बेजा इस्तेमाल रोकना है। हालांकि आयात के चैनल सीमित होने से घरेलू बाजार में सप्लाई पर असर होगा तो सोना (gold price hike) और चांदी के दाम बढ़ सकते हैं।”

    यह भी पढ़ें:-सरकार के इस फैसले से मुश्किल हुआ सोना आयात, जानिए इसका Gold price पर असर