Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price on 24 February: सोना और चांदी दोनों के दाम में गिरावट, जानिए क्या रह गई कीमतें

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 07:17 AM (IST)

    Gold Price on 24 February बुधवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट रही। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में आई कमजोरी और डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूती से घरेलू बाजार में कीमती धातुओं पर इसका असर पड़ा है।

    Hero Image
    बुधवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट रही।

    नई दिल्‍ली, पीटीआइ। बुधवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट रही। सोना आज 148 रुपये सस्ता होकर 46,307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पहले मंगलवार को सोना 46,455 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के अनुसार, अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में आई कमजोरी और डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूती से घरेलू बाजार में कीमती धातुओं पर इसका असर पड़ा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदी 886 रुपये कम होकर 68,676 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मंगलवार को चांदी 69,562 रुपये प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, रुपये में मजबूती से दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में बुधवार को 148 रुपये की कमी आई है।  

    यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

    डॉलर के मुकाबले हाजिर रुपया 12 पैसे मजबूत होकर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 1,807 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही और चांदी लगभग 27.63 डॉलर पर रही। मजबूत हाजिर मांग के कारण वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 29 रुपये की तेजी के साथ 69,370 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 29 रुपये की तेजी के साथ 69,370 रुपये प्रति किलो हो गई। जिसमें 9,556 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.83 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

    वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,763 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 39 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,763 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।