Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price On 26 July: सोने के भाव में तेजी, चांदी भी हुई महंगी, जानिए कितने बढ़ गए दाम

    By NiteshEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jul 2021 08:31 AM (IST)

    gold price 26 july सोमवार 26 जुलाई को सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़ गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1808 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट 25.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

    Hero Image
    सोमवार 26 जुलाई को सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़ गए

    नई दिल्ली, पीटीआइ। सोमवार 26 जुलाई को सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़ गए। HDFC Securities के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड की कीमतों में सुधार और रुपये में गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 169 रुपये की तेजी के साथ 46,753 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 46,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदी भी 396 रुपये की तेजी के साथ 66,080 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 65,684 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 74.44 पर खुला।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,808 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट 25.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

    सोने की वायदा कीमत

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:19 बजे अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 112 रुपये यानी 0.23 फीसद बढकर 47896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। अगस्त वाले सोने का दाम 121 रुपये 0.25 फीसद बढ़कर 47655 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

    यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

    चांदी की वायदा कीमत

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:22 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 436 रुपये यानी 0.65 फीसद बढ़कर 67460 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

    यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

    सोने एवं चांदी के वायदा दाम में सोमवार को तेजी देखने को मिली। इससे पिछले सत्र में यानी शुक्रवार को अक्टूबर अनुबंध वाले सोने का रेट 47,784 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 406 रुपये यानी 0.61 फीसद की बढ़त के साथ 67,430 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।