Gold Price on 2 Feb: खरीदने से पहले देख लें रेट, सोना और चांदी दोनों हुए सस्ते
gold price 2 फरवरी को सोना और चांदी दोनों की कीमत में गिरावट देखी गई सोना आज अच्छा ख़ासा सस्ता हुआ चांदी की कीमत में भी आज गिरावट रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1799 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 22.67 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी।

नई दिल्ली, पीटीआइ। बुधवार को सोना और चांदी दोनों की कीमत में गिरावट रही। वैश्विक कीमतों में गिरावट के अनुरूप स्थानीय बाजार में सोना 125 रुपये की गिरावट के साथ 47,837 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 47,962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 339 रुपये की गिरावट के साथ 61,477 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 61,816 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,799 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 22.67 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बुधवार को हाजिर सोना गिरावट के साथ 1,799 डॉलर प्रत औंस पर कारोबार कर रहा था, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट रही। सोने का भाव गिरावट के साथ 1,800 डॉलर प्रति औंस से नीचे चल रहा था और कारोबारियों को अमेरिकी एफओएमसी की बैठक के बाद आने वाले ताजा संकेतों का इंतजार है।’’
यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.83 (अनंतिम) पर सपाट बंद हुआ, जबकि घरेलू शेयर सकारात्मक नोट पर बंद हुए। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में उम्मीद से अधिक उधारी और सरकार के कमजोर राजकोषीय घाटे के अनुमानों ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया।
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.76 पर खुला, और बाद में 74.71 का इंट्रा-डे हाई और ग्रीनबैक के मुकाबले 75.02 का निचला स्तर देखा गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.30 प्रतिशत गिरकर 88.89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने 21.79 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।