Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: सोने के भाव में आज भी गिरावट, क्या आगे भी कम होगी कीमत?

    आज 16 मई शुक्रवार के दिन सोने के दाम (Gold Price Today 16th May) में फिर एक बार हल्की गिरावट आई है। एमसीएक्स में सोने का भाव अभी 1 फीसदी से भी कम फिसला है। हालांकि ये बात गौर करने वाली है कि पिछले दिनों से सोने की कीमत में लगातार गिरावट जारी है। ऐसे में निवेशकों में ये कन्फ्यूजन है कि क्या आगे भी कीमत घट सकती है?

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Fri, 16 May 2025 09:49 AM (IST)
    Hero Image
    क्या आगे भी सोने के दाम में आएगी गिरावट?

     बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। शुक्रवार के दिन सोना एक बार फिर फिसला है। पिछले दिनों से सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा सकती है। वहीं पिछले महीने एक ऐसा समय भी रहा जब 10 ग्राम सोना 1 लाख रुपये के करीब पहुंच गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इसकी कीमत में गिरावट जारी है। अगर आने वाले समय भी सोने का भाव ऐसे ही गिरता है, तो जल्द ही 10 ग्राम सोना एमसीएक्स में 90 हजार रुपये पहुंच जाएगा। चलिए पहले आज यानी 16 मई की कीमत जान लेते हैं।

    Gold Price Today: 16 मई को क्या है सोने का भाव?

    16 मई यानी शुक्रवार के दिन एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) में सुबह 9:42 बजे 10 ग्राम सोने का भाव 92,859 रुपये पहुंच गया है। अब तक सोने की कीमत ने 92,728 पहुंचकर अपना लो रिकॉर्ड बनाया है। वहीं 93,027 पहुंचकर इसमें अब तक का हाई रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।

    आज के दिन सुबह 9.43 बजे तक सोने के रेट में 142 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है।

    क्या आगे भी कम होगा दाम?

    सोने के दाम में आगे गिरावट आएगी या नहीं। इसे लेकर हमने एक्सपर्ट्स से बातचीत की है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा?

    कमोडिटी एडवायजरी फर्म केडिया कमोडिटीज के निदेशक अजय केडिया कहते हैं, जितने फैक्टर्स अभी तक सोने की कीमतों को सपोर्ट कर रहे थे, वह एक-एक कर समाप्त हो रहे हैं। जैसे अमेरिका और चीन में ट्रेड डील हो गया है। रूस और यूक्रेन अगले हफ्ते डील के लिए मीटिंग करने वाले हैं। ईरान का संकट भी कम हो रहा है।

    केडिया ने कहा कि मेरा मानना है कि सोने के उच्चतम स्तर से देखें तो 10-12% का करेक्शन आना चाहिए। जिसका मतलब है 88 हजार से 90 हजार के लेवल पर आ सकता है।

    यह भी पढ़ें:- Gold Price Today: सोने का दाम फिर एक बार फिसला, जानें अब कितनी हुई कीमत?