Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, पर चांदी की कीमतों में तेजी; चेक करें लेटेस्ट प्राइस

    By Agency Edited By: Suneel Kumar
    Updated: Wed, 12 Feb 2025 06:44 PM (IST)

    Gold Price सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 340 रुपये की गिरावट के साथ 87960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े ब्याज दर की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण होंगे जो सोने की चाल को प्रभावित कर सकते हैं।

    Hero Image
    चांदी की कीमत 600 रुपये बढ़कर 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

    पीटीआई, नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 340 रुपये की गिरावट के साथ 87,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला कीमती धातु 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 340 रुपये की गिरावट के साथ 87,560 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, बुधवार को चांदी की कीमत 600 रुपये बढ़कर 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 659 रुपये या 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,864 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

    सोने की कीमत बढ़ने पर एक्सपर्ट की राय

    एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, "कॉमेक्स और एमसीएक्स दोनों में कीमतों में कमजोरी के साथ सोने ने अपनी मजबूत तेजी के बाद राहत की सांस ली। एमसीएक्स पर सोने में गिरावट कुछ दबाव का संकेत देती है।" उन्होंने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े ब्याज दर की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण होंगे, जो सोने की चाल को प्रभावित कर सकते हैं।

    अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स सोना वायदा 26 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,906.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "बुधवार को सोने में गिरावट आई, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी कांग्रेस के सामने बताया कि ब्याज दरों में और कटौती की कोई तत्काल जरूरत नहीं है। इससे ब्याज दरों में आक्रामक कटौती की उम्मीदें कम हुई हैं।'

    इसके अलावा, पॉवेल ने कहा है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती करने में जल्दबाजी नहीं करेगा। उनकी टिप्पणी के बाद अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि हुई। इसका नकारात्मक असर सोने की कीमतों पर भी पड़ा। हालांकि, अगर ट्रेड वॉर संकट गहराता है, तो सोने की कीमतों में दोबारा उछाल देखने को मिल सकता है। एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.56 प्रतिशत गिरकर 32.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। 

    यह भी पढ़ें : Gold Price: क्यों बढ़ रही सोने की चमक, क्या 1 लाख रुपये के पार पहुंच जाएगा भाव?