Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने की बढ़ती कीमतों से घटेगी मांग, विशेषज्ञ बोले- सीजन के कारण बाजार में तेजी; जानिए अब कितने रुपये पहु्ंचा सोना

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 06:37 PM (IST)

    क्रिसिल रेटिंग्स के मुताबिक सोने की कीमतों के उच्चस्तर पर पहुंचने से संगठित आभूषण विक्रेताओं की बिक्री मात्रा के लिहाज से 9-11 प्रतिशत कम हो सकती है। हालांकि कीमतों के लिहाज से सालाना आधार पर इसके काफी अधिक होने की उम्मीद है। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 2400 रुपये घटकर 99200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं।

    Hero Image
    2024 में सोने की कीमत 25-30 प्रतिशत बढ़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, मुंबई। विशेषज्ञों का मानना है कि हाजिर बाजारों में सोने की कीमतें एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई हैं, जिससे अल्पावधि में इसकी मांग प्रभावित हो सकती है। हालांकि अक्षय तृतीया और चालू विवाह सीजन की खरीदारी जैसे आयोजनों के कारण बाजार की धारणा सकारात्मक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष राजेश रोकड़े ने कहा, 'सोने की कीमत में अचानक उछाल से मांग पर निश्चित रूप से असर पड़ेगा। अभी सोने की मांग को लेकर सकारात्मक धारण बनी हुई और अक्षय तृतीया और चालू विवाह सीजन के बाद भी अच्छी उपभोक्ता मांग की उम्मीद है।'

    सोने की बढ़ रही मांग

    उन्होंने कहा कि इसका विश्लेषण 2023 और 2024 के आयात आंकड़ों से किया जा सकता है। 2023 में सोने का आयात 741 टन था, जबकि 2024 में यह 802 टन हो गया। यह बढ़ती मांग को दर्शाता है जबकि इस दौरान सोने की कीमत 25-30 प्रतिशत बढ़ी।

    उन्होंने कहा कि यह देखने में आया कि 2024 में सोने की कीमतों में अधिक उतार-चढ़ाव होने के बावजूद मांग पिछले वर्ष की तुलना में अधिक थी। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के चेयरमैन सौरभ गाडगिल ने कहा कि बाजार में काफी आशावाद है और उम्मीद है कि भविष्य में सोने की कीमतों में और तेजी आएगी।

    2,400 रुपये सस्ता हुआ सोना

    • बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 2,400 रुपये घटकर 99,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु मंगलवार को 1,800 रुपये बढ़कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।
    • अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में नरमी आने से सोने की कीमतों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सुधार हुआ है।'

    यह भी पढ़ें: सोना खरीदने का है प्लान? जानें 999 और 995 गोल्ड में क्या है अंतर; ज्यादा बेहतर क्या है

     

    comedy show banner
    comedy show banner