Move to Jagran APP

पर्सनल लोन की बजाय कम ब्याज पर मिलता है गोल्ड लोन, मुश्किल वक्त में कुछ इस तरह काम आएगा घर पर रखा सोना

Gold Investment Tips आज के समय में हम आपात स्थिति के लिए पहले से ही सेविंग करना शुरू कर देते हैं लेकिन कई बार हमें वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हमारे घर में रखा गोल्ड हमारे लिए बहुत जरूरी हो जाएगा। आइए हम इस आर्टिकल में जानते हैं कि हम किन तरीकों से गोल्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं ?

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariPublished: Wed, 27 Dec 2023 08:54 AM (IST)Updated: Wed, 27 Dec 2023 08:54 AM (IST)
कठिन समय में मददगार होगा आपका सोना

 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी हमारे खर्चे हमारी इनकम से बाहर हो जाते हैं, वो समय खासकर तब होता है, जब कई खास प्लानिंग हो जाती है। ऐसे में या तो हम किसी से उधार लेना पड़ता है। ऐसी स्थिति में आपका रखा सोना आपके लिए काम करता है।

बता दें कि सोना हमेशा लोगों के लिए एक ऐसा साधन रहा है , जिससे लोग अपनी अहम जरूरतों के समय इस्तेमाल करते हैं। अच्छी बात ये है कि पिछले कुछ सालों में बैंकों ने गोल्ड लोन लेना आसान हो गया है। अगर आप भी गोल्ड लोन लेना है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलों करना होगा। आइये इसके बारे में बताते हैं।

फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको गोल्ड लोन लेने के लिए 6 स्टेप्स फालो करने होंगे, जिसके बाद आपको आसानी से लोन मिल जाएगा।

  • गोल्ड लोन एप्लिकेशन
  • सोना के बैंक में जमा करना
  • सोने का मूल्यांकन
  • डॉक्यूमेंटेशन
  • ऑथेंटिकेशन
  • रिपेमेंट

यह भी पढ़ें- Year-ender 2023: वित्तीय वर्ष 2023 में इन शेयरों ने तोड़े मार्केट में उतार-चढ़ाव के सभी रिकॉर्ड

किस तरह से होगा मददगार

हम आपको कुछ महत्वपूर्ण स्थितियों के बारे में बताएंगे, जिसमें आप अपने सोने को गोल्ड लोन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

शिक्षा के लिए गोल्ड लोन

शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा है, जिसका हक सबको होता है। ऐसे में अगर आपका एजुकेशन लोन पास नहीं हो पा रहा है तो आप अपने हर में रखें सोने की मदद से लोन लेकर अपने बच्चों की शिक्षा को पूरा करने में मदद कर सकते हैं।

इमरजेंसी मेडिकल सर्विस

कभी-कभी हम आचानक किसी दुर्धटना से ग्रस्त हो जाते हैं और अगर आपके पास इंशोरेंस नहीं है तो इसे स्थिति में इस खर्चों को व्यय करने के लिए आप गोल्ड लोन की मदद ले सकते हैं। ताकि आप बिना किसी चिंता के आसानी से इसका रिपेमेंट कर सकते हैं।

बिजनेस

अगर आप कोई बिजनेस कर करना चाहते हैं या अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो गोल्ड लोन आपकी मदद कर सकता है। इसकी मदद से आप अपने व्यवसाय को शुरू करने या उसका विस्तार करने, टूल खरीदने या अपने कैश फ्लो को स्थिर करने में काम कर सकता है।

शादी जैसे समारोह में गोल्ड लोन

अक्सर शादियां में बहुत सारा खर्चा होता है और हमारी अगर हमारा बजट बिगड़ जाता है। ऐसे में खुशी के मौहोल को बनाए रखने के लिए आप अपने गोल्ड लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अक्सर आपकी बहुत सी परेशानी कम हो जाती है।

घर बनाने में मददगार

अक्सर ऐसा समय आता है, जब हमें अपने घर का नवीनीकरण करने की इच्छा होती है, लेकिन हमेशा हमारा पॉकेट इसमें सहयोग नहीं करता है। ऐसे में आप गोल्ड लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना काम बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- पैसों को लेकर कौन-सी गलतियां करते हैं आप, Dunki फिल्म से लेना चाहिए सबक

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.