कल से खुलेगा Sovereign Gold Bond का सब्सक्रिप्शन, सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका
Sovereign Gold Bond अगर आप गोल्ड में निवेश करते हैं तो आपके पास अब दो ऑप्शन मौजूद हैं। आप फिजिकल और डिजिटल दोनों मोड में गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की स्कीम सोमवार से जारी होने वाली है। आप इसके लिए ऐसे अप्लाई करें।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त वर्ष 2023-24 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज जारी होने वाली है। आप कल से इस बॉन्ड को खरीद सकते हैं। यह सीरीज 23 जून तक ही खुली रहेगी। सोमवार को सब्सक्रिप्शन खुलेगा। इस बॉन्ड के इश्यू प्राइस की घोषणा अभी तक नहीं हुई है।
कैसे तय होती है कीमत
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) के द्वारा तय होती है। इसकी कीमत 999 प्योरिटी वाले गोल्ड के क्लोजिंग प्राइस के सिंपल एवरेज के आधार पर तय किया जाता है। इसमें भारतीय रुपये में बदलते समय सब्सक्रिप्शन पीरियड को भी ध्यान में रखा जाता है।
कैसे अप्लाई करें?
- बॉन्ड के लिए सब्सक्रिप्शन का आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- इसमें आपको अपना नाम और घर का पता जैसे कई जानकारी भरनी होगी।
- आपको अपना पैन नंबर भी दर्ज करना होगा।
- वो ई-मेल आईडी देनी होगी, जो आरबीआई के Ekuber पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो।
- आवेदन करने से पहले आरबीआई की गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ें। इसके बाद ही आप इसके लिए आवेदन करें।
आरबीआई ने अपने हर कार्यालयों में निवेशकों के लिए कई तरह की सर्विस भी दी है। यहां पर से निवेशक कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप इस बॉन्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का इंटरेस्ट रेट
इस बॉन्ड में आपको हर साल 2.50 फीसदी के अनुसार ब्याज मिलेगा। ये इंटरेस्ट आपको हर 6 महीने के बाद मिलेगा।इसमें आपको इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।