Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold-Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन घटी सोने की कीमत, चांदी का रहा ये हाल; जानिए लेटेस्ट प्राइस

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 06:47 PM (IST)

    राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 120 रुपये गिरकर 72180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। हालांकि चांदी की कीमत 90600 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोना 2305 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 11 डॉलर कम है। हालांकि चांदी 28.94 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

    Hero Image
    सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन कटौती हुई है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। HDFC Securities के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में कमजोर रुख के अनुरूप गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 120 रुपये गिरकर 72,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं, चांदी की कीमत 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदी की कीमत स्थिर 

    पिछले सत्र में गोल्ड 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा-

    दिल्ली के बाजारों में, हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमत 72,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जो पिछले बंद भाव से 120 रुपये कम है।

    यह भी पढ़ें- Air India की ओर से Delhi-London route पर बढ़ाई जाएगी फ्लाइट्स की संख्या, 1 सितंबर से तैनात होंगे नए A350 विमान

    ग्लोबल मार्केट का हाल 

    अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,305 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 11 डॉलर कम है। परमार ने कहा कि रुपये में मजबूती और जोखिम भरे सेंटीमेंट्स के कारण शुरुआती कारोबार में सोने में गिरावट आई। हालांकि, चांदी 28.94 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

    ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल के वीपी - रिसर्च (कमोडिटी और करेंसी) प्रणव मेर ने कहा-

    कमोडिटी में सुधार की स्थिति बनी हुई है, मजबूत अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि के कारण इसमें कमी आई है, क्योंकि फेड के कुछ अधिकारियों की हालिया टिप्पणियों से पता चलता है कि दरों में कटौती जल्द ही होने की संभावना नहीं है।

    एक्सिस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक देवेया गगलानी के अनुसार, व्यापारी शाम को अंतिम जीडीपी डेटा और शुक्रवार को आने वाले कोर पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (पीसीई) मूल्य सूचकांक डेटा का इंतजार करेंगे, ताकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी के बारे में संकेत मिल सकें।

    यह भी पढ़ें- Hitachi Payment Services को RBI से मिली ऑनलाइन भुगतान की अनुमति, शुरू होंगी ये सर्विसेज