Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hitachi Payment Services को RBI से मिली ऑनलाइन भुगतान की अनुमति, शुरू होंगी ये सर्विसेज

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 06:15 PM (IST)

    Hitachi Payment Services ने गुरुवार को कहा कि उसे ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से फाइनल ऑथराइजेशन मिल गया है। मूल्य वर्धित सेवाओं में EMI पेलेटर बाय नाउ पे लेटर (BNPL) लिंक बेस्ड भुगतान और व्यापारियों के लिए लॉयल्टी समाधान शामिल हैं। ये फिनटेक के लिए सालाना 2.5 बिलियन से अधिक डिजिटल लेनदेन संसाधित करती है।

    Hero Image
    Hitachi Payment Services को RBI से ऑनलाइन भुगतान की अनुमति मिल गई है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। Hitachi Payment Services ने गुरुवार को कहा कि उसे ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से फाइनल ऑथराइजेशन प्राप्त हुआ है।

    Hitachi को मिली ऑनलाइन भुगतान की अनुमति

    हिताची पेमेंट ने एक बयान में कहा कि इससे कंपनी को अपने डिजिटल सॉल्यूशन और सर्विस का विस्तार करने में मदद मिलेगी। इसमें UPI, नेटबैंकिंग, कार्ड और वॉलेट के साथ-साथ मूल्य वर्धित सेवाएं शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू होंगी ये सर्विस 

    मूल्य वर्धित सेवाओं में EMI, पेलेटर, बाय नाउ पे लेटर (BNPL), लिंक बेस्ड भुगतान और व्यापारियों के लिए लॉयल्टी समाधान शामिल हैं। कंपनी भारत के कुछ प्रमुख बैंकों और फिनटेक के लिए सालाना 2.5 बिलियन से अधिक डिजिटल लेनदेन संसाधित करती है।

    यह भी पढ़ें- कई वर्षों के निचले स्तर पर आया Bank NPA; फ्लेक्सिबल और मजबूत हुआ फाइनेंसियल सिस्टम : RBI Report