Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Globe Civil Projects IPO की शानदार लिस्टिंग, हर शेयर पर इतना मुनाफा कि मालामाल हो गए निवेशक

    Globe Civil Projects IPO आज एनएसई पर लिस्ट हो गया है। इससे निवेशकों को 26 फीसदी से मुनाफा मिला है। ये SME कैटेगरी का आईपीओ था। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम ठीक-ठाक दर्ज किया जा रहा था। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। इसके साथ ही जानेंगे कि इससे निवेशकों को कितना मुनाफा मिला है।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Tue, 01 Jul 2025 11:07 AM (IST)
    Hero Image
    Globe Civil Projects IPO निवेशकों को लिस्टिंग पर ₹4009 का मुनाफा!

     नई दिल्ली। Globe Civil Projects के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 24 जून को खुलकर 26 जून को बंद हुआ था। ये आईपीओ एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर लिस्ट हुआ है। इस आईपीओ से निवेशकों को एक शेयर पर 19 रुपये का मुनाफा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने पर हुआ लिस्ट?

    एनएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार Globe Civil Projects का आईपीओ 90 रुपये पर लिस्ट हुआ है। इसका इश्यू प्राइस 71 रुपये है। इस आईपीओ से निवेशकों को एक शेयर पर 19 रुपये का मुनाफा हुआ है। इस आईपीओ का लॉट साइज 211 शेयर्स का है।

    इसका मतलब हुआ कि निवेशकों इस आईपीओ की लिस्टिंग से 4009 रुपये का मुनाफा हुआ है। निवेशकों ने इस आईपीओ को खरीदने के लिए 211x71=14,981 रुपये निवेश किए होंगे। जो अब 211x90=18,990 रुपये हो चुके हैं। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों को इससे कुल 4009 रुपये का मुनाफा मिला है।

    Globe Civil Projects IPO बेसिक डिटेल्स

    प्राइस बैंड- 67 रुपये से 71 रुपये

    लॉट साइज- 211 शेयर्स

    न्यूनतम निवेश- 14,981 रुपये

    इश्यू प्राइस- 86 रुपये

    निवेश का आखिरी दिन- आज, 26 जून 2025

    Globe Civil Projects IPO का प्राइस बैंड 67 रुपये से लेकर 71 रुपये है। इसका लॉट साइज 211 शेयर्स का है। इसे खरीदने के लिए निवेशकों को न्यूनतम 14,981 रुपये निवेश करने होंगे।

    कितने आया सब्सक्रिप्शन का आवेदन?

    इस आईपीओ के लिए 1,00,94,60,714 आवेदन आए थे। हालांकि कंपनी की ओर से 1,17,32,392 आवेदन निकाले गए थे। इनमें 31,51,49,389 रिटेल निवेशक शामिल हैं। इसके अलावा कई और आईपीओ की भी आज लिस्टिंग हुई है। इनमें Kalpataru भी शामिल हैं।

    Kalpataru IPO कितने पर हुआ लिस्ट?

    Kalpataru IPO भी एसएमई कैटेगरी का था। इस आईपीओ से निवेशकों को कुछ भी मुनाफा या नुकसान नहीं हुआ है। इसका इश्यू प्राइस 414 रुपये था, ये एनएसई पर 414 रुपये में ही लिस्ट हुआ है।

    कितना है Global Project Share Price?

    सुबह 10.56 बजे Global Project के एक शेयर का प्राइस 93.99 रुपये चल रहा है। इससे अभी निवेशकों को 3.99 रुपये या 4.43 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

    यह भी पढ़ें:-New Rules 1 July 2025: LPG से लेकर रेलवे में हुए बड़े बदलाव? मिडिल क्लास पर कितना होगा असर